3 April 2025
Credit: Ankita Lokhande
टीवी की पॉपुलर एक्ट्रेस अंकिता लोखंडे अक्सर ही हेडलाइन्स में रहती हैं. सोशल मीडिया पर भी ये काफी एक्टिव नजर आती हैं. यूट्यूबर पर एक व्लॉग शेयर किया है.
इस व्लॉग में अंकिता ने बताया है कि वो एक इवेंट में आईं हैं और यहां उन्होंने खुद की 14 साल पुरानी एक ड्रेस पहनी है, जिसमें वो आज भी फिट हो रही हैं.
ये ड्रेस उन्होंने अपनी खून-पसीने की कमाई से ली थी. डिजाइनर मनीष मल्होत्रा द्वारा बनाई इस ड्रेस को अंकिता ने बड़े ही चाव से खरीदा था.
अंकिता ने कहा- ये सूट जो मैंने पहना है वो साल 2011 का है. तब ये मैंने मनीष मल्होत्रा का पहला सूट खरीदा था अपनी मेहनत से.
"आज हम कितने भी कपड़े खरीद लें. लेकिन ये मेरा पहला सूट था कमाई का." अंकिता ये सारे बातें बोलते हुए खुद पर गर्व महसूस कर रही थीं.
बता दें कि फैन्स ने जब अंकिता के पुराने कुछ वीडियो निकाले तो साल 2014 में भी अंकिता ये ड्रेस पहने एक बारी नजर आई थीं.
आजकल अंकिता पति विक्की जैन के साथ कुकिंग कॉमेडी शो 'लाफ्टर चैलेंज 2' में नजर आ रही हैं. जल्द ही दोनों एक रियलिटी शो होस्ट करते दिखेंगे.