16 Aug 2024
Credit: Instagram
'बिग बॉस' के बाद 'लाफ्टर शेफ' शो में अंकिता लोखंडे और विक्की जैन की जोड़ी को खूब पसंद किया जा रहा है.
अब शो का नया प्रोमो सामने आया है. प्रोमो में अंकिता हसबैंड विक्की जैन की गलती पर नाराज होती नजर आ रही हैं.
अंकिता शो के कंटेस्टेंट्स से चिल्ला-चिल्ला कर कहती हैं कि जो मैंने फ्राइड राइस बनाया है ना वो बहुत अमेजिंग है.
इतने में गलती से विक्की से फ्राइड राइस गिर जाते हैं. अंकिता की मेहनत पर पानी फिरता हुआ देखकर करण कुंद्रा और अर्जुन बिजलानी की हंसी छूट जाती है.
वहीं अली गोनी भी मन ही मन मुस्कुराते दिखे. इसके बाद भारती चिल्लाते हुए आती हैं कि क्या हुआ.
फ्राइड राइस को गिरता देखकर अंकिता जोर से चिल्लाकर कहती हैं कि विक्की... उनका गुस्सा देखकर पता चल रहा है कि वो हसबैंड की क्लास लगाने वाली हैं.
कुछ ही महीनों में लाफ्टर शेफ शो टेलीविजन का पॉपुलर शो बन गया है. शो की सभी जोड़ियों को फैन्स का खूब प्यार भी मिल रहा है.