कंगना की फि‍ल्म में अंकिता ने किया काम, मगर नहीं म‍िली फीस, जानें क्यों

31 Jan 2025

Credit: Social media

यू-ट्यूबर और बिग बॉस OTT के विजेता रहे एल्विश यादव की पॉपुलैरिटी हर तरफ है. वो किसी ना किसी कारण से मीडिया में सुर्खियां बटोरते रहते हैं.

एल्विश की नॉन-स्टॉप मस्ती

एल्विश के नए शो 'फोड़कास्ट एल्विश' की चर्चा भी हर तरफ होती रहती है. शो में वो अपने गेस्ट्स को बुलाकर उन्हें अपने अंदाज में रोस्ट करते हैं.

अब एल्विश के शो पर टीवी एक्ट्रेस अंकिता लोखंडे भी अपने पति विक्की जैन के साथ पहुंची थीं जहां यू-ट्यूबर ने कपल से कई तरह के सवाल-जवाब किए.

एल्विश ने अंकिता से कंगना की फिल्म 'मणिकर्णिका' में काम करने का एक्सपीरियंस भी पूछा. अंकिता ने बताया कि उन्हें फिल्म में काम करके काफी अच्छा लगा.

मगर एल्विश यहीं तक नहीं रुके. उन्होंने बिना किसी झिझक के अंकिता से सीधा पूछ डाला कि क्या उन्हें फिल्म में काम करने के पैसे मिले थे क्योंकि कंगना का घर टूट गया था?

तो इसपर अंकिता ने जवाब में कहा- नहीं मुझे पैसे नहीं मिले थे. मैंने सामने से खुद पैसे नहीं लिए थे क्योंकि उस फिल्म के प्रोड्यूसर जो थे कमल जैन वो मेरे भाई जैसे थे. उन्होंने ही मुझे वो रोल दिया था.

दरअसल कुछ सालों पहले कंगना का मुंबई वाला ऑफिस, शहर के नगर निगम (बीएमसी) ने तोड़ दिया था. जिससे उन्हें भारी नुकसान झेलना पड़ा था. एल्विश ने यहां उसी की बात की थी.

कंगना की फिल्म 'मणिकर्णिका' फिल्म को बनाने में भी काफी तकलीफें पैदा हुई थीं. डायरेक्टर कृष के निकल जाने के बाद फिल्म को कंगना ने खुद डायरेक्ट किया था.

फिर जब सोनू सूद निकल गए तो फिल्म के कुछ सीन्स को दोबारा शूट किया गया. हालांकि फिल्म बहुत बड़ी सक्सेस साबित नहीं हो पाई थी. अंकिता ने फिल्म में 'झलकारी बाई' का किरदार निभाया था. फिल्म साल 2019 में रिलीज हुई थी.