28 फरवरी 2024
फोटो क्रेडिट: इंस्टाग्राम
अंकिता लोखंडे और विक्की जैन टीवी इंडस्ट्री के फेवरेट कपल्स में से एक हैं. दोनों ने बिग बॉस 17 में साथ एंट्री की थी. यहां उनके रोमांस के साथ-साथ झगड़ों को भी देखा गया.
इस शो पर अंकिता की सास रंजना जैन ने भी शिरकत की थी. शो से बाहर आने के बाद विक्की और अंकिता रियलिटी शो और इंटरव्यू में बातचीत करते नजर आ रहे हैं.
अब भारती सिंह के साथ बातचीत का उनका एक वीडियो वायरल हो रहा है. इसमें विक्की और अंकिता बता रहे हैं कि रंजना जैन और उनके पति अपनी लाइफ में कितनी तपस्या करते हैं.
विक्की ने बताया कि उनकी मां को आलू, लहसुन और प्याज का स्वाद भी नहीं पता है. उन्होंने बचपन से ये तीन चीजें नहीं खाई हैं.
साथ ही विक्की ने बताया कि उनके पेरेंट्स ने ब्रह्मचर्य लिया हुआ है. वो शाम को सूर्यास्त के बाद खाना और पानी नहीं लेते हैं. वो कुएं का पानी पीती हैं. जब उनकी मां मुंबई आती हैं तो एक जैन मंदिर से लाया हुआ पानी पीती हैं.
भारती सिंह ने कहा कि इसी को तपस्या कहते हैं. विक्की और अंकिता की बात सुनकर भारती और उनके पति हर्ष काफी चौंक भी गए. वहीं यूजर्स भी इन बातों से हैरान हैं.
बिग बॉस 17 में अंकिता लोखंडे और विक्की जैन की लड़ाई को देखते हुए एक्ट्रेस की सास ने उन्हें समझाया था. ऐसे में वो खुद भी विवादों और सवालों के घेरे में आ गई थीं.