18 JAN
Credit: Instagram
टीवी का मोस्ट फेवरेट शो 'लाफ्टर शेफ्स' अपने नए सीजन के साथ लौट रहा है. ये शो 25 जनवरी से कलर्स टीवी पर ऑन एयर होगा.
हर दिन शो के प्रोमो सामने आ रहे हैं. नए प्रोमो में टीवी एक्ट्रेस अंकिता लोखंडे के साथ उनकी सास और मां भी नजर आईं.
Credit: Credit name
अंकिता की सास नेशनल टीवी पर एक्ट्रेस से बच्चे की इच्छा जाहिर करती दिखाई दीं. अंकिता की सास ने इशारों-इशारों में कहा कि उन्हें अब पोता या पोती चाहिए.
Credit: Credit name
कॉमेडियन भारती सिंह से बात करते हुए अंकिता की सास बोलीं-अपने हीरे जैसे बेटे और सोने जैसी बहू को शो में छोड़ने आई हूं.
Credit: Credit name
इसपर अंकिता की मां बोलीं- उनका प्यार भी इसी में देखा है इतना सारा. फिर अंकिता की सास कहती दिखीं- लेकिन प्यार का प्रसाद अभी तक नहीं दिया यार, क्या किया ये.
Credit: Credit name
प्रसाद का मतलब यहां बेबी से है. टीवी पर सास से बच्चे की डिमांड सुनकर अंकिता शॉक्ड रह गईं.
Credit: Credit name
वहीं, कॉमेडियन भारती बेबी बंप का इशारा करते हुए विक्की से पूछती हैं- आपका हौसला किसने गिराया, मुझे बताओ. आप कर सकते हो भाई.
Credit: Credit name
इसपर अंकिता अपना आंचल फैलाकर पति से कहती दिखीं- मैं कबसे ऐसे बैठी हूं बेबी. डाल दे.
Credit: Credit name
अंकिता की इस बात पर विक्की ने मजाकिया अंदाज में कहा- 'ऐसे झोली में नहीं डाला जाता. समझाओ इसको. इसलिए हो नहीं रहा है.' ये सुनकर हर कोई हंस पड़ता है.
Credit: Credit name
'लाफ्टर शेफ' का ये प्रोमो फैंस को भी काफी मजेदार लग रहा है. कमेंट सेक्शन में फैंस अंकिता-विक्की से पूछ रहे हैं कि वो कब गुड न्यूज देंगे. बता दें कि अंकिता-विक्की ने 2021 में शादी की थी.
Credit: Credit name