22 MARCH 2024
Credit: Instagram/Yogen Shah
अंकिता लोखंडे की फिल्म वीर सावरकर रिलीज हो गई है. गुरुवार को एक्ट्रेस ने अपने परिवारवालों और दोस्तों के लिए इसकी स्क्रीनिंग रखी.
यहां अंकिता की सास भी पहुंचीं. पैप्स से बातचीत में रंजना जैन ने अपनी बहू अंकिता की तारीफों के पुल बांध दिए.
पैप्स ने रंजना जैन से बहू की फिल्म का रिव्यू मांगा. इस पर उन्होंने कहा पहले फिल्म तो देख लूं.
फिर बहू की तारीफ में वो बोलीं- हमारी अंकिता तो हमेशा ही बहुत अच्छी लगती है. वो A 1 है.
रंजना जैन ने कहा उन्हें अंकिता जैसी बहू ही चाहिए थी. जो उन्हें मिल गई है. ये सुनकर पैप्स खुश होने लगे.
विक्की की मां का यूं बहू पर प्यार लुटाना कईयों को वियर्ड भी लगा है. लोगों को बिग बॉस के दिन याद आ गए.
कैसे TV पर सास से अंकिता को जली कटी बातें सुनने को मिली थी. उन्होंने विक्की-अंकिता की शादी में अपनी रजामंद ना होने का खुलासा किया था.
अब जबसे शो खत्म हुआ है विक्की की मां के तेवर ही एकदम बदल गए हैं. वो बहू की तारीफों के कसीदे पढ़ रही हैं.
एक यूजर ने लिखा- ये बदलते रिश्ते गिरगिट वाले. दूसरे ने लिखा- कितना अच्छा झूठ बोलती हैं आंटी जी. उन्हें दोगली, दलबदलू औरत बताया.
यूजर्स ने विक्की की मां की हंसी को नकली बताया. शख्स ने कहा- लगता है आंटी ने घर जाकर अंकिता से मार खाई है.