8 फरवरी 2024
फोटो क्रेडिट: इंस्टाग्राम
टीवी एक्ट्रेस अंकिता लोखंडे और उनके पति विक्की जैन साथ में बिग बॉस 17 में नजर आए. यहां अपनी लड़ाइयों को लेकर उन्होंने खूब सुर्खियां बटोरीं.
अंकिता और विक्की की हरकतों और लड़ाइयों को देखने के बाद शो पर उनकी सास ने शिरकत की थी. सास ने अंकिता को अपने व्यवहार के लिए बातें सुनाईं और उन्हें लड़ाई न करने के लिए कहा था.
अब शो खत्म हो गया है. ऐसे में एक इंटरव्यू में अंकिता लोखंडे ने बताया कि क्या घर वापस लौटकर उन्होंने सास से इस बार में बात की है. क्या दोनों ने एक दूसरे को कोई सफाई दी है.
एक्ट्रेस ने कहा कि शो से बाहर आने के बाद उन्होंने सास से लेकर पूरे परिवार से शो में हुई चीजों को लेकर कोई बात नहीं की है. उनका कहना है कि शो में जो हुआ, वो वहीं खत्म हो गया है. ये बात उनका परिवार समझता है.
अंकिता ने कहा, 'अगर मैं बाहर आकर उस बात का मुद्दा बनाती तो शायद चीजें गलत हो जातीं. मैं वो नहीं चाहती थी. आज मां को लगा कि मैंने कुछ गलत किया था या विक्की ने किया था, तो उन्होंने कहा.'
'अगर ये बात मेरी मां भी करती तो भी मैं उन्हें कंफ्रंट नहीं करती, क्योंकि मुझे उन्हें शर्मिंदा नहीं करना उस सिचुएशन में डालकर. मुझे लगता है जितने कम सवाल होंगे, उतना मजबूत बॉन्ड होगा.'
अंकिता लोखंडे ने ये भी बताया कि उन्होंने सास के सम्मान का ध्यान रखते हुए इन चीजों पर उनसे बात नहीं की है. साथ ही सास को खुद ये समझ आ गया है कि उन्होंने जो बोला वो उन्हें नहीं कहना चाहिए था.
एक्ट्रेस ने ये भी कहा कि इन सभी से बड़ा उनका सास के साथ रिश्ता है. वो चाहती हैं कि वो और उनका परिवार साथ में खुशहाल परिवार की तरह रहें. अगर उन्होंने वो बातें कीं, तो विक्की, उनके परिवार के लिए शर्मिंदगी वाली चीज होगी.