'बच्चा कर लो', प्रेग्नेंसी पर सास के तानों से परेशान अंकिता? बोलीं- मेरे पीछे पड़े हैं

31 JAN

Credit: Instagram

जबसे अंकिता लोखंडे की शादी हुई है उनकी प्रेग्नेंसी को लेकर कयास लग रहे हैं. शो लाफ्टर शेफ में भी बच्चे को लेकर अक्सर जोक्स होते हैं.

प्रेग्नेंसी पर क्या बोलीं अंकिता

भारती सिंह, कृष्णा अभिषेक ने उन्हें मां बनने को लेकर टीज किया है. एक्ट्रेस की सास और मां ने भी उनसे बच्चा करने को कहा है.

टाइम्स ऑफ इंडिया को दिए इंटरव्यू में अंकिता ने बताया कैसे हर कोई उन्हें मां बनने के लिए फोर्स कर रहा है. सब उनके पीछे पड़े हुए हैं.

एक्ट्रेस ने कहा- सब मेरे पीछे पड़े हुए हैं, कहते हैं बच्चा कर लो. मुझे जब करना होगा तब मैं कर लूंगी.

जिस दिन होगा उस दिन पता तो चल ही जाएगा. कितना ही छिपा लूंगी मैं. और मैं क्यों ही इस बात को छिपाऊंगी?

अंकिता ने 2021 में विक्की संग शादी की थी. दोनों ने बिग बॉस 17 में पार्टिसिपेट किया था. उनकी केमिस्ट्री सबने पसंद की.

बिग बॉस के बाद विक्की भी हीरो बन गए है. वो जल्द सीरीज फौजी 2 में एक्टिंग करते नजर आएंगे. कपल लाफ्टर शेफ सीजन 2 में काम कर रहा है.