Top News: शादी के 2 साल बाद मां बनेंगी अंकिता? 'कपिल शर्मा शो' से बाहर सुमोना!

18 Nov 2023

Credit: Instagram

एंटरटेनमेंट की दुनिया में इस हफ्ते टाइगर 3 का दम दिखा. अंकिता लोखंडे का प्रेग्नेंसी टेस्ट कराना चर्चा में रहा. जानें और क्या खास हुआ.

टॉप एंटरटेनमेंट न्यूज

अंकिता का बीबी हाउस में मन मचल रहा है. उनके पीरियड्स भी मिस हुए हैं. उन्हें उल्टी आ रही है, इसलिए एक्ट्रेस ने प्रेग्नेंसी टेस्ट कराया है.

टाइगर 3 ने धुआंधार ओपनिंग की. लेकिन 5वें दिन तक फिल्म की रफ्तार धीमी पड़ गई. सलमान की फिल्म ने 5 दिनों में 183 करोड़ कमाए हैं.

इंडियन आइडल फेम अमित साना ने खुलासा किया कि फिनाले से 2 दिन पहले उनकी वोटिंग लाइन्स बंद हो गई थी. अभिजीत सावंत को विनर बनाने के लिए ये सब किया गया.

रश्मिका मंदाना के बाद काजोल का डीपफेक वीडियो वायरल हो रहा है. इंफ्लुएंसर रोजी ब्रीन के चेहरे पर काजोल का फेस लगाकर एडिट किया गया है.

फिल्म के सेट पर नाना पाटेकर ने फैन को गलती से थप्पड़ मारा. वीडियो वायरल होने पर एक्टर ने माफी मांगी. उन्होंने कहा रिहर्सल के दौरान ऐसा गलती से हुआ.

वर्ल्ड कप सेमीफाइनल मैच में भारत जीता. अमिताभ ने खुलासा किया कि उन्होंने ये मैच नहीं देखा था इसलिए टीम इंडिया जीती. फैंस ने बिग बी से फिनाले मैच भी ना देखने की अपील की.

द कपिल शर्मा शो कमबैक करने वाला है. इस बार शो टीवी पर नहीं नेटफ्लिक्स पर आएगा. प्रोमो में सुमोना चक्रवर्ती के ना दिखने से फैंस परेशान हैं.

कॉफी विद करण में आलिया ने बताया कि रणबीर कपूर टॉक्सिक पति नहीं हैं. दोनों की शादी में कोई खटपट भी नहीं है. आलिया ने बताया वो पति को लेकर इनसिक्योर नहीं हैं.