27 JAN
Credit: Instagram
टीवी एक्ट्रेस अंकिता लोखंडे ने 2021 में विक्की जैन संग शादी की थी. तभी से एक्ट्रेस की प्रेग्नेंसी को लेकर दावे हो रहे हैं.
अब लाफ्टर शेफ सीजन 2 के सेट पर अंकिता की प्रेग्नेंसी को लेकर बड़ा खुलासा हुआ है. विक्की जैन शॉक्ड हैं और भारती खुशी से झूम रही हैं.
दरअसल, कुकिंग शो में अंकिता के प्रेग्नेंट होने का ऐलान हुआ है. विक्की और अंकिता पेरेंट्स क्लब में शामिल होने वाले हैं. सेट पर जश्न का माहौल है.
शो में बच्चे के रोने की आवाज सुनाई जाती है. सभी विक्की को देख खुश होते हैं. समर्थ और अभिषेक उन्हें बधाई देने के लिए दौड़ते हैं.
विक्की की हंसी थमने का नाम नहीं लेती. भारती चीख-चीखकर कहती हैं कि विक्की भैया ने कर दिखाया है. राहुल वैद्य नाचने लगते हैं.
कृष्णा अभिषेक बोलते हैं- आज चंकू-मंकू का डंकू आने वाला है. विक्की ने तब शरमाते हुए कहा कि ऐसा कुछ नहीं है. ये प्रोमो देख फैंस भी एक्साइटेड हो गए हैं.
हालांकि अंकिता की प्रेग्नेंसी की ये न्यूज सच नहीं है. लाफ्टर शेफ में इससे पहले भी प्रेग्नेंसी को लेकर कपल को टीज किया गया है.
लेकिन फैंस दिल से अंकिता के गुडन्यूज देने का इंतजार कर रहे हैं. अंकिता-विक्की टीवी टाउन की हिट जोड़ी है.
उनके पति विक्की बिजनेसमैन होने के साथ एक्टर भी बन गए हैं. कपल बीबी 17 के बाद लाफ्टर शेफ 2 में एंटरटेन कर रहा है.