Top News: पाकिस्तानी एक्ट्रेस के प्यार में बादशाह? 3 साल बाद गुडन्यूज देंगी अंकिता!

24 Aug 2024

Credit: Instagram

इस हफ्ते एंटरटेनमेंट वर्ल्ड में स्त्री 2 की नॉनस्टॉप कमाई की धूम रही. वहीं कौन बनेगा करोड़पति को लेकर बज रहा. जानें और क्या खास हुआ.

टॉप एंटरटेनमेंट न्यूज

स्त्री 2 ने कमाई के पुराने रिकॉर्ड तोड़ दिए हैं. 8 दिन में श्रद्धा कपूर की फिल्म ने 307.80 करोड़ रुपये कमा लिए हैं. इसने KGF 2-बाहुबली 2 के रिकॉर्ड को तोड़ा है.

'द ग्रेट इंडियन कपिल शो' सीजन 2 के साथ नेटफ्लिक्स पर लौट रहा है. इस बार भी सुमोना चक्रवर्ती और चंदन प्रभाकर शो में नहीं दिखेंगे.

हानिया आमिर और बादशाह के डेट करने की खबरें हैं. एक्ट्रेस ने बादशाह संग रिश्ते पर कहा- उनके बीच गहरा कनेक्शन है. दोनों इसे आपसी सहमति से निभा रहे हैं.

अरशद वारसी ने कहा कि फिल्म 'कल्कि 2898 एडी' उन्हें अच्छी नहीं लगी. प्रभास को 'जोकर' कहा. तेलुगू इंडस्ट्री के सितारों को ये कमेंट रास नहीं आया.

केबीसी में आई 27 साल की कंटेस्टेंट नरेशी मीणा के ब्रेन ट्यूमर के इलाज के लिए अमिताभ बच्चन ने मदद करने का भरोसा दिया है.

अली गोनी का एक वीडियो सामने आया है जिसमें वो कहते हैं- छोटा जैनी आने वाला है. इस वीडियो को देखने के बाद कयास हैं अंकिता लोखंडे मां बनने वाली हैं.

कंगना रनौत ने एक पॉडकास्ट में बॉलीवुड पार्टीज को ट्रॉमा बताया. जहां कपड़ों-महंगे बैग्स पर होती है. उन्होंने एक्ट्रेसेज की नकल भी उतारी.

विक्की की 'छावा' का दमदार ट्रेलर रिलीज हुआ. मूवी में वो छत्रपति संभाजी महाराज के रोल में दिखेंगे. वहीं अक्षय खन्ना विलेन होंगे.

अटकलें थीं 'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' में अब्दुल का रोल निभाने वाले शरद सांकला ने शो छोड़ दिया है. वो 16 साल से शो संग जुड़े थे. हालांकि ये खबरें गलत साबित हुईं.