विक्की बनने जा रहे 'फौजी', एक्टिंग डेब्यू पर कैसा था पत्नी अंकिता का रिएक्शन, एक्टर ने बताया

19 अक्टूबर 2024

क्रेडिट: इंस्टाग्राम

शाहरुख खान का सीरियल 'फौजी' सालों बाद टीवी पर वापसी कर रहा है. लेकिन इस बार शो में नए एक्टर्स की एंट्री होने जा रही है.

टीवी पर फौजी की वापसी

 'फौजी 2' शो में इस बार मेन लीड के रोल में एक्ट्रेस अंकिता लोखंडे के पति विक्की जैन होंगे. ये उनका एक्टिंग डेब्यू होगा, जिसमें उनके साथ गौहर खान भी शामिल हैं. 

विक्की ने हिंदुस्तान टाइम्स को दिए एक इंटरव्यू में बताया, 'मैं खुशकिस्मत हूं कि मुझे एक्टिंग करने का मौका मिल रहा है. मुझे अब कैमरा के सामने थोड़ा एक्सपीरियंस हो गया है.'

'तो वो उतना मुश्किल नहीं था लेकिन सच कहूं एक्टिंग एक काफी सीरियस काम है. मेरी लकी हूं कि अंकिता मेरे साथ है. वो मेरी काफी मदद करती है और मुझे समझाती है.'

'ये पहली बार है जब वो यहां मेरे साथ नहीं है और वो सोचकर मेरे दिमाग में थोड़ा डर भी है. लेकिन उसने मुझे कहा कि अब ये मेरा वक्त है, इस बार मैं खुलकर इंजॉए करूं.'

विक्की ने आगे अपनी पत्नी अंकिता के बारे में भी बात की. उन्होंने कहा, 'अंकिता मेरे लिए अबतक एक चट्टान की तरह खड़ी रही है. मैं यहां नहीं होता अगर वो मेरे जीवन में ना होती.'

'वो मेरा हौसला बढ़ाती है कि तुम ये कर सकते हो मैं हूं तुम्हारे साथ यहां. जब कोई आपके साथ हमेशा रहता है जो आपको सही समय पर सही बातें कहे, उससे काफी मदद होती है.

'कभी जब आपको नहीं पता होता कि क्या करना है, उस टाइम आपको कोई चाहिए जो आपको कह सके और आपके लिए काम आसान कर सके और अंकिता ने वो मेरे लिए हर बार किया है.'

विक्की ने शाहरुख खान के बारे में भी बताया कि उन्हें शो के बारे में पता है और उनकी इसके लिए मंजूरी है. विक्की ने कहा, 'हां शाहरुख सर को पता है इसके बारे में.'

'प्रोड्यूसर संदीप सिंह ने उन्हें इसके बारे में बता दिया था. वो इसके लिए काफी खुश हैं और हमारा प्लैन है कि हम उनके पास जाकर शो के लिए उनका आशीर्वाद लेकर आएं.'

बता दें कि शो फौजी से ही शाहरुख खान ने एक्टिंग की दुनिया में अपना पहला कदम रखा था. ये शो टीवी पर हिट हुआ. आगे चलकर वो बॉलीवुड फिल्मों के बादशाह बन गए.