14 June 2024
Credit: Instagram
बॉलीवुड एक्टर सुशांत सिंह राजपूत हमारे बीच नहीं हैं. उनके जाने का खालीपन आज भी फैंस-परिजन महसूस करते हैं.
14 जून को सुशांत की मौत को चार साल हो गए हैं. अभी भी उनका परिवार एक्टर के लिए न्याय की मांग कर रहा है.
सुशांत की चौथी डेथ एनिवर्सरी पर एक्स गर्लफ्रेंड अंकिता लोखंडे ने भी उन्हें याद किया है.
अंकिता ने इंस्टा स्टोरी पर उन्हें श्रद्धांजलि दी है. एक्ट्रेस ने सुशांत और अपने पेट डॉग स्कॉच की फोटो शेयर की है.
ये वही डॉग है जिसे डेटिंग पीरियड में सुशांत ने अंकिता को गिफ्ट किया था. इसी साल फरवरी में स्कॉच का भी निधन हो गया था.
डॉगी की मौत पर अंकिता ने इमोशनल पोस्ट लिखा था. स्कॉच और अंकिता स्ट्रॉन्ग बॉन्ड शेयर करते थे.
फैंस अंकिता की पोस्ट देख भावुक हो रहे हैं. दोनों कभी टीवी टाउन के आइडल कपल थे. उन्होंने 6 साल डेट किया, फिर ब्रेकअप हुआ.
सुशांत की मौत के बाद भी अंकिता उनके इंतजार में रहीं. उन्हें मूव ऑन करने में काफी वक्त लगा था. अब एक्ट्रेस की विक्की जैन से शादी हो चुकी है.
सुशांत की डेथ एनिवर्सरी पर उनकी बहनों ने भी भाई को याद किया है. फैंस और सेलेब्स भी एक्टर को नम आंखों से श्रद्धांजलि दे रहे हैं.