हीरो संग अंकिता के इंटीमेट सीन्स, पति विक्की को होगी जलन? एल्विश ने किया रोस्ट

2 FEB

Credit: Instagram

अंकिता लोखंडे और विक्की जैन टीवी टाउन के मोस्ट एडोरेबल कपल हैं. वे बिग बॉस 17 में साथ नजर आए थे.

इंटीमेट सीन्स करेंगी अंकिता?

कपल यूट्यबर एल्विश यादव के पॉडकास्ट में नजर आया. यहां उनसे मजेदार सवाल पूछे गए. ये एपिसोड काफी मजेदार रहा.

एल्विश ने विक्की से पूछा, अगर अंकिता के पास कोई मूवी आई, उसमें इंटीमेट सीन्स भी हों किसी दूसरे हीरो के साथ, आप सपोर्ट करोगे या नहीं?

विक्की ने साफ कहा ये अंकिता का फैसला होगा. वो अपनी चीजों को खुद संभाल लेंगी. उन्हें पता है क्या फैसला लेना है.

जवाब में अंकिता ने कहा- मुझे एक बहुत अच्छे डायरेक्टर की स्क्रिप्ट आई थी. उसमें कुछ इंटीमेट सीन्स भी थे. तब विक्की ने मुझे प्रोजेक्ट को लेकर मना नहीं किया था.

उन्होंने कहा था- अगर स्क्रिप्ट अच्छी है, डायरेक्टर अच्छा है, प्रोडक्शन हाउस अच्छा है, तो कर लो. ऐसा पति किस्मत वालों को मिलता है. मैं लकी हूं.

एल्विश ने तब विक्की को रोस्ट करते हुए कहा कि वो जानते हैं विक्की ने आपको ऐसे सीन्स की इजाजत क्यों दी. यूट्यूबर ने इसकी वजह भी बताई.

उन्होंने कहा- अगर विक्की को वो सीन्स करने को मिले तो ये 10-12 रीटेक लेंगे. एल्विश की बात पर अंकिता हंसने लगीं.

फिलहाल अंकिता और विक्की कुकिंग शो लाफ्टर शेफ सीजन 2 में नजर आ रहे हैं. दोनों की खट्टी मीठी केमिस्ट्री पसंद की जा रही है.