दूसरी बार शादी करेंगी अंकिता लोखंडे, पति के सामने रखी डिमांड, बोलीं- 5 साल बाद...

18 FEB

Credit: Instagram

टीवी एक्ट्रेस अंकिता लोखंडे ने 2021 में अपने सपनों के राजकुमार विक्की जैन से शादी की थी. वे खुशहाल जिंदगी जी रहे हैं.

फिर शादी करेंगे अंकिता-विक्की

एक्ट्रेस की रॉयल वेडिंग हुई थी. उनकी शादी के लग्जूरियस इंतजाम को जिसने भी देखा, वस देखता रह गया था. सब कुछ लैविश था.

लेकिन लगता है करोड़ों में हुई इस ग्रैंड वेडिंग से अंकिता का मन नहीं भरा है. वो दोबारा पति विक्की संग शादी करना चाहती हैं.

एक इंटरव्यू में कपल ने फिर से शादी करने की इच्छा जताई. विक्की ने कहा- अंकिता हमेशा कहती है मुझे फिर से शादी करनी है. फिर से वो दिन चाहिए.

सेम स्टाइल चाहिए, जरूरी लोग हमारे साथ होने चाहिए. इतने सारे लोग और मिलते जा रहे हैं. जिन्होंने उस टाइम हमारी शादी नहीं देखी.

मैं भी सोचता हूं कि एक बार ऐसा जरूर होगा कि हम फिर शादी करेंगे. तभी अंकिता बोलीं- 5 साल बाद हम अपनी शादी दोबारा करेंगे.

विक्की ने कहा- मुझे नहीं पता दोबारा शादी 5 साल में होगी या उसके बाद. कपल की ये ख्वाहिश सुनकर फैंस भी एक्साइटेड हो गए हैं.

कपल की शादी को 4 साल हुए हैं. देखना होगा वो फिर से कब फेरे लेते हैं. इन दिनों वे कुकिंग शो लाफ्टर शेफ 2 में नजर आ रहे हैं.