TV शो में बच्चा प्लान कर रही थीं अंकिता, हरकत देख चौंकी रुबीना, बोलीं- घर जाकर करो

18 FEB

Credit: Instagram

अंकिता लोखंडे और विक्की जैन कब पेरेंट्स बनेंगे, ये सवाल उनके हर फैंस के जहन में है. कपल ने 2021 में शादी की थी.

मां बनना चाहती हैं अंकिता

इन दिनों वे कलर्स के शो लाफ्टर शेफ सीजन 2 में नजर आ रहे हैं. यहां उनकी खट्टी मीठी केमिस्ट्री ने लोगों का दिल जीत रखा है.

कुकिंग शो में अक्सर अंकिता की प्रेग्नेंसी पर कमेंट होता है. कृष्णा अभिषेक एक्ट्रेस के मां बनने पर जोक करते हैं. उन्हें टीज करते हैं.

हालिया एपिसोड में ऐसा दोबारा हुआ. अंकिता ने बताया वो लाइव टीवी शो के दौरान बच्चे की प्लानिंग कर रही थीं. ये सुन रुबीना दिलैक चौंकी.

कृष्णा ने एक्ट्रेस से कहा- छोटा अंकित आने वाला है. जवाब में अंकिता बोलीं- वही तो कोशिश चल रही थी, तुम लोग बीच में टपक पड़े.

भारती ने कहा- हमें ऑडियंस के बीच भंकू नहीं चाहिए. अंकिता ने जवाब दिया- मैं चाहती थी लोग इसे लाइव देखें.

एक्ट्रेस का जवाब सुन अब्दू रोजिक और रुबीना दिलैक हैरान हो जाते हैं. रुबीना ने अंकिता से कहा वो घर पर ये सब करें यहां नहीं.

बॉस लेडी रुबीना ने हंसते हुए कहा- ये सब करने के लिए घर है. घर की चार दीवारी है. और सुंदर सा बिस्तर है.

अंकिता-विक्की की प्रेग्नेंसी पर इतने सारे जोक्स सुनने के बाद फैंस को अब उस दिन का इंतजार है, जब एक्ट्रेस सचमुच मां बनेंगी.