कृष्णा अभिषेक पर चिल्लाईं अंकिता लोखंडे, तोड़ी सालों की दोस्ती, बोलीं- रिश्ता खत्म...

28 MARCH

Credit: Instagram

लाफ्टर शेफ के अपकमिंग एपिसोड में रुबीना दिलैक और अंकिता लोखंडे आमने सामने होंगी. दो अलग टीम बनी हैं. जिसे अंकिता-रुबीना हेड करेंगी.

कृष्णा पर भड़कीं अंकिता

इंडियन और वेस्टर्न भौजी के बीच हुए इस कॉम्पिटिशन में किसकी जीत होगी, ये तो शो ऑनएयर होने पर मालूम पड़ेगा. लेकिन इसके प्रोमो ने धमाल मचाया हुआ है.

नया प्रोमो सामने आया है जिसमें अंकिता कॉमेडियन कृष्णा पर भड़कती दिख रही हैं. क्योंकि उन्होंने उनका साथ छोड़कर रुबीना की टीम को जॉइन किया है.

गुस्से में एक्ट्रेस ने कृष्णा से अपने सारे रिश्ते नाते भी तोड़ लिए हैं. दोनों के बीच फाइट का ये वीडियो देख फैंस में शो को लेकर एक्साइटमेंट बढ़ गई है.

अंकिता ने कहा- जो अपने लोग होते हैं वो टिक जाते हैं. आप कभी अपने थे ही नहीं. ये मेरी गलतफहमी थी जो आपको अपना माना.

तुम्हें जैसे ही वेस्टर्न भौजी मिली तुम वहां निकल लिए. प्यार ऐसे नहीं होता. अब हो गया आपका और मेरा रिश्ता खत्म.

कृष्णा ने शिकायत कर बताया कि उनका रुबीना के पास मन नहीं लगता. फिर गुस्से से तिलमिलाई रुबीना कृष्णा को अपने काउंटर पर चलने को कहती हैं.

रुबीना-कृष्णा और अंकिता के बीच का ये टशन मजेदार है. हालांकि सच में उनके बीच कोई टेंशन नहीं है. ये पूरा एक्ट स्क्रिप्टेड है.

अंकिता और कृष्णा के बीच की मस्ती लोगों को काफी पसंद आ रही है. वहीं रुबीना का बॉस लेडी स्वैग भी फैंस को दीवाना बना रहा है.