11 FEB
Credit: Instagram
हिना खान ब्रेस्ट कैंसर से जूझ रही हैं. ट्रीटमेंट के दौरान वो शोज कर रही हैं. वेकेशन पर जाती हैं. रैंप वॉक कर रही हैं. अपनी कैंसर जर्नी को शेयर कर रही हैं.
हिना का कैंसर ट्रीटमेंट के दौरान फ्री होकर लाइफ एंजॉय करना रोजलिन खान को पसंद नहीं आ रहा है. वो आरोप लगा चुकी हैं कि हिना का कैंसर पब्लिसिटी स्टंट है.
अंकिता लोखंडे ने हिना का इस मु्द्दे पर सपोर्ट किया है. उन्होंने रोजलिन खान पर निशाना साधा है. उनके दावों को चीप बताते हुए हिना को स्ट्रॉन्ग रहने को कहा है.
रोजलिन के हालिया इंटरव्यू की क्लिप इंस्टा स्टोरी पर शेयर कर अंकिता ने उनकी क्लास लगाई है. मालूम हो, रोजलिन खुद कैंसर सर्वाइवर हैं.
वो लिखती हैं- कोई इतना घटिया कैसे सोच सकता है. ये बेहद चीप है. मैडम आपकी जानकारी के लिए बता हूं कि ये लड़की बहादुरी के साथ कैंसर से लड़ रही है.
मैं ऐसा कह रही हूं क्योंकि मुझे पता है. विक्की कुछ दिनों पहले हिना से अस्पताल में मिला था. जहां वो अपनी कीमो थेरेपी ले रही थी.
रॉकी वहां उसके साथ था. विक्की ने मुझे बताया कि हिना को उस हाल में देख उसकी आंखों में आंसू थे. हिना तुम स्ट्रॉन्ग हो और हमारी शेरखान भी.
ये तुम्हारे लिए और किसी के लिए भी आसान नहीं है. भगवान तुम्हारा भला करे. ये वक्त भी निकल जाएगा. फैंस ने अंकिता को सपोर्ट किया है.