शादी को हुए 3 साल, पति संग एक्ट्रेस ने मनाया जश्न-बांहों में हुई रोमांटिक, शेयर की प्राइवेट फोटो

15 DEC 2024

Credit: Instagram

अंकिता लोखंडे और विक्की जैन टीवी इंडस्ट्री के मोस्ट फेमस और एडोरेबल कपल हैं. अंकिता और विक्की ने 2021 में ग्रैंड वेडिंग करके एक दूजे का हाथ थामा था. 

पति संग एक्ट्रेस का रोमांस

कपल ने 14 दिसंबर को अपनी शादी की तीसरी सालगिरह रोमांटिक अंदाज में सेलिब्रेट की. एक्ट्रेस ने अपने कोजी सेलिब्रेशन की तस्वीरें फैंस संग भी शेयर की हैं.

फोटोज देखकर जाहिर है कि कपल वेकेशन पर है. तस्वीरों में अंकिता पति विक्की जैन संग रोमांटिक होती दिखाई दे रही हैं.

पति संग एक्ट्रेस ने कई सारे बेडरूम फोटोज भी शेयर किए हैं. अंकिता और विक्की एक दूजे की बांहों में डूबे दिखाई दे रहे हैं. 

वहीं, कुछ तस्वीरों में दोनों जंगल सफारी का लुत्फ उठाते नजर आए. दोनों की सिजलिंग केमिस्ट्री फैंस का दिल जीत रही है. 

पति संग रोमांटिक तस्वीरें शेयर करते हुए अंकिता ने खास कैप्शन भी लिखा है. एक्ट्रेस ने लिखा- हम जब शादी करते हैं तो इससे ज्यादा और क्या मांग सकते हैं?

जितना संभव हो सके उतने लंबे वक्त तक पार्टनर का साथ, एक मजेदार पार्टनरशिप और दोनों का 'जियो और जीने दो' का नजरिया हो. हम अपने प्यार की चमक को कभी फीका नहीं पड़ने देंगे.

पति संग अंकिता की रोमांटिक तस्वीरें फैंस को भी काफी पसंद आ रही हैं. फैंस दोनों को हमेशा ऐसे ही एक दूजे के साथ खुश रहने की दुआएं दे रहे हैं.