1 SEPT
Credit: Instagram
अंकिता लोखंडे और विक्की जैन के घर के नया मेहमान आया है. उन्होंने बड़े ही प्यार से अपनी 'बेटी' का वेलकम किया है.
अरे...अरे... रुक जाइये आप जैसा सोच रहे हैं, ये वैसा नहीं है. दरअसल अंकिता विक्की ने एक कैट को अडॉप्ट किया है, जो उनके लिए अपनी बेटी से कम नहीं है.
अंकिता ने वीडियो शेयर कर प्यारा सा पोस्ट लिखा- परिवार में स्वागत है हमारी लिटल प्रिंसेस- माऊ लोखंडे जैन.
तुम हमारे घर की नई सदस्य हो, मम्मी-पापा तुमसे बहुत प्यार करते हैं. तुम्हारे छोटे छोटे कदम, और कडल्स ने हमारा दिल जीत लिया है.
हमें बहुत सारी बधाई, हम एक प्राउड पैरेंट्स हैं. उम्मीद है कि हमारी जिंदगी तुम्हारी वजह से हंसी, खुशी और खूब सारी मस्ती से भर जाए- माऊ.
हमारी नई नन्ही सी बच्ची के साथ ढेर सारे रोमांच, खेल-कूद और सुखद पलों की कामना करती हूं! माऊ, तुम पहले से ही प्यारी और लाडली हो, हमारी प्यारी बेटी!
वीडियो में विक्की और अंकिता अपनी प्यारी सी माऊ का वेलकम करते दिखे. दोनों ने उसे खूब दुलार किया.
वहीं अंकिता बिल्कुल नई मॉम जैसे उसे गोद में लेकर प्यार करती और उसका ख्याल रखती दिखीं. वहीं विक्की ने उसे फिश टॉय से खिलाया.
सेलेब्स और फैंस भी अंकिता और विक्की के घर आए इस नए मेहमान का वेलकम कर रहे हैं. और माऊ को बहुत क्यूट बता रहे हैं.