9 June 2024
Credit: Ankita Lokhande
टीवी पर आने वाला 'लाफ्टर शेफ्स' दर्शकों का काफी मनोरंजन कर रहा है. टीवी की जोड़ियां इसमें आकर अपनी कुकिंग स्किल्स दिखा रही हैं. इसी में कृष्णा अभिषेक और भारती सिंह को पंच लाइन मारते हैं, वो सोने पर सुहागा है.
शो का नया प्रोमो वीडियो रिलीज किया गया है. इसमें अंकिता लोखंडे और विक्की जैन होने वाले बेबी को लेकर बात करते नजर आ रहे हैं.
अंकिता ने केक बनाया है. भारती और शेफ हरपाल सिंह इस केक को देखने के लिए आते हैं. वो केक की डेकोरेशन के बारे में अंकिता से सवाल करते हैं.
अंकिता बताती हैं कि इस केक पर जो डेकोरेशन है वो बताती हैं मेरी और विक्की के होने वाले बेबी के बारे में. ई-टाइम्स संग इस प्रोमो और शो का हिस्सा बनने को लेकर बात करते हुए अंकिता ने कहा- हमारा एक्स्पीरियंस शो पर अबतक अच्छा रहा है.
"मजा भी आ रहा है. मुझे लगता है कि शो खत्म होने तक मैं और विक्की हम दोनों ही काफी अच्छा और टेस्टी खाना बनाना लगेंगे. हमारे हाथ में टेस्ट है."
"मेरी मम्मी कहती थीं कि तुम जो भी कुछ बनाती हो उसमें अच्छा टेस्ट आता है. अब इस शो में आकर पता लगा कि वो सही कहती थीं. आज पता चल रहा है कि ये बात उनकी सही थी."
"अभी तक तो सबकुछ ठीक जा रहा है. मुझे नहीं लगता कि हम दोनों ही खराब कुक हैं. मेरी मम्मी और सास दोनों को मेरे हाथ का खाना अच्छा लगता है."