पापा नहीं हैं... पुराने घर को देखकर रो पड़ीं अंकिता, जहां बीता था कभी बचपन

3 MARCH

Credit: Instagram

अंकिता लोखंडे दो दिन के ट्रिप पर इंदौर गईं. वहां एक्ट्रेस ने अपने पुराने घर में जाकर बचपन की यादें ताजा कीं.

रो पड़ीं अंकिता

अंकिता के साथ उनके पति विक्की जैन और एक्ट्रेस की मां वंदना भी गईं. एक्ट्रेस ने अपने यूट्यूब चैनल पर इस खास विजिट का वीडियो शेयर किया है.

फ्लाइट में उन्हें जज हरपाल सिंह भी मिले. व्लॉग में विक्की-अंकिता की क्यूट केमिस्ट्री भी देखने को मिली.

सबसे पहले अंकिता अपनी मासी के घर गईं. वहां कपल का जोर शोर से स्वागत हुआ. कपल की आरती उतारी गई. उन्होंने  इंदौरी कुल्फी खाई.

विक्की-अंकिता ने शेफ हरपाल सिंह के रेस्टोरेंट में खाना खाया. अगले दिन एक्ट्रेस अपने घर गईं, जहां उनका बचपन बीता था.

अंकिता ने कहा मैंने अपने सारे सपने उस घर में देखे थे. मेरे पा ने ये पहला घर खरीदा था. वहां मैं जाकर इमोशनल भी हो सकती हूं.

घर में एंट्री करते ही अंकिता रोने लगती हैं. उनकी आंखों से आंसू बहने लगते हैं. एक्ट्रेस को पापा की याद सताने लगती है.

वो अपनी मां के गले लगकर रोती हैं. कहती हैं- आज पापा नहीं हैं. अंकिता के साथ उनकी मां भी रोती हैं.

वहां रहने वाले लोगों का अंकिता ने धन्यवाद करते हुए कहा- आपने इस घर को बहुत अच्छे से रखा. हमारी यादों को अच्छे से संजोकर रखा.