11 Mar 2025
Credit: Instagram
साल 2009 में रिलीज 'पवित्र रिश्ता' सीरियल की कहानी और किरदार आज भी लोगों के दिलों में बसे हैं.
सीरियल में अंकिता लोखंडे और सुशांत सिंह राजपूत की जोड़ी ने हर किसी का दिल जीत लिया था.
शो में अंकिता लोखंडे उर्फ अर्चना की छोटी बहन का किरदार एक्ट्रेस प्रिया मराठे ने निभाया था.
प्रिया मराठे का लुक और अंदाज अब बिल्कुल ही बदल गया है. उनकी तस्वीरों से उन्हें पहचान पाना भी मुश्किल है.
प्रिया मॉर्डन लुक के साथ-साथ ट्रेडिशनल लुक में भी बेहद खूबसूरत लगती हैं. खूबसूरती में वो शो की बहन अंकिता लोखंडे को कड़ी टक्कर देती नजर आ रही हैं.
एक्ट्रेस प्रिया मराठे के सोशल मीडिया पर भी तगड़ी फैन फॉलोइंग है. इनके इंस्टाग्राम पर करीब 6 लाख से अधिक फॉलोअर्स है.
प्रिया मराठे को आखिरी बार 2022- 2023 में आए शो 'Tuzech Mi Geet Gaat Aahe' में नेगेटिव रोल में देखा गया था.