'पायजामा कहां हैं?', एक्ट्रेस ने पहनी डीप नेक ड्रेस, भड़के पाकिस्तानी

24 Nov 2022

पाकिस्तानी एक्ट्रेस और मॉडल अनमोल बलोच ने हाल ही में शॉर्ट ड्रेस में अपनी तस्वीरें शेयर कीं. 

PC: viralbhayani

 एक्ट्रेस के फैंस को उनका लुक पसंद आया. लेकिन कुछ लोगों ने अनमोल को ट्रोल करना शुरू कर दिया. 

PC: viralbhayani

फोटोज में अनमोल मजेंटा पिंक कलर की शॉर्ट ड्रेस में दिख रही हैं. वे स्टनिंग लग रही हैं.

PC: viralbhayani

एक्ट्रेस ने डीप नेक ड्रेस पहनी है, जिसे देखकर कुछ पाकिस्तानी उनपर भड़क रहे हैं. 

PC: viralbhayani

कई पाकिस्तानी यूजर्स को एक्ट्रेस का लुक रिवीलिंग लग रहा है. वो अनमोल को ट्रोल कर रहे हैं.

PC: viralbhayani

यूजर ने अनमोल को ट्रोल करते हुए लिखा- पायजामा कहां हैं?  पहन लो, सर्दी लग जाएगी. 

PC: viralbhayani

एक दूसरे यूजर ने लिखा- ये मुसलमान एक्ट्रेस का हाल है. अल्लाह हिदायत दे. 

PC: viralbhayani

अनमोल पाकिस्तान की टॉप एक्ट्रेसेस में से एक हैं. वे अपने शो Qurbatein के लिए जानी जाती हैं.

PC: viralbhayani