23 OCT
Credit: Social Media
अन्नू कपूर बॉलीवुड इंडस्ट्री के जाने-माने एक्टर हैं. उन्होंने कई बड़ी फिल्मों में अपनी दमदार एक्टिंग से फैंस को हमेशा इंप्रेस किया है.
अन्नू कपूर ने साल 1992 में अमेरिकन मूल की अनुपमा से शादी रचाई थी. लेकिन उनकी ये शादी 1 साल में ही टूट गई थी. इसके बाद एक्टर ने अरुणिता से दूसरी शादी की थी, लेकिन उनकी दूसरी शादी 10 साल बाद खत्म हो गई थी.
दूसरी शादी टूटने के बाद अन्नू कपूर ने फिर से 2008 में अपनी पहली पत्नी से दोबारा शादी करके घर बसाया था.
लेकिन अमेरिका में जन्मीं पत्नी संग शादी के सालों बाद भी अन्नू कपूर ने कभी US सिटीजनशिप के लिए अप्लाई नहीं किया.
अब समाचार एजेंसी को दिए इंटरव्यू में अन्नू कपूर ने अपने देश प्रेम को लेकर बात की. उन्होंने कहा कि बीवी के साथ उनके 3 बच्चे भी अमेरिकन हैं.
लेकिन ना उन्होंने अपने बच्चों को सिटीजनशिप बदलने को कहा और ना ही उन्होंने कभी खुद ग्रीन कार्ड या फिर USA नागरिकता के लिए अप्लाई नहीं किया.
अन्नू कपूर बोले- मैं जिंदगीभर इंडियन पासपोर्ट पर रहूंगा. किसी दूसरे देश का पासपोर्ट लेने से पहले मैं मरना पसंद करूंगा.
ये देश मुझे चाहे कुएं में फेंक दे, गोली मार दे या फिर मुझे कुछ भी नहीं दे, लेकिन मैं अपने देश के प्रति हमेशा ईमानदार रहूंगा. ये कहते हुए एक्टर इमोशनल हो गए.
अन्नू कपूर के वर्क फ्रंट की बात करें तो वो ड्रीम गर्ल, जॉली एलएलबी 2, हम किसी से कम नहीं, ऐतराज जैसी फिल्मों के लिए जाने जाते हैं. विक्की डोनर फिल्म के लिए उन्हें नेशनल अवॉर्ड भी मिल चुका है.