बॉयफ्रेंड संग दिखीं कपूर खानदान की लाडली, बनेगी दुल्हनिया, कौन है होने वाला पति?

27 Oct 2024

Credit: Anshula Kapoor

बोनी कपूर की लाडली बेटी अंशुला कपूर रिलेशनशिप में हैं. रोहन ठक्कर को ये डेट कर रही हैं. दोनों कुछ सालों से साथ में हैं. 

शादी करेंगी अंशुला?

एक सोशल मीडिया पोस्ट के जरिए अंशुला ने अपने रिश्ते के बारे में फैन्स को कुछ समय पहले ही जानकारी दी थी. 

हाल ही में दोनों दिवाली पार्टी के दौरान साथ में पहली बार पैपराजी के सामने स्पॉट हुए. दोनों ने मिलकर पोज भी दिए. 

अंशुला ने फ्लोरल प्रिंट लहंगा पहना था. न्यूड मेकअप, खुले बाल और गले में हैवी गोल्ड नेकपीस पहना हुआ था. 

वहीं, रोहन ने सिम्पल ब्लैक पैंट और डार्क ब्राउन कुर्ता पहना था. इसके साथ हल्के वर्क वाले नेहरू जैकेट पहनी हुई थी. 

फैन्स को दोनों की जोड़ी काफी पसंद आई. पर कुछ लोगों ने इन्हें ट्रोल भी किया. हालांकि, ज्यादातर लोग यही पूछ रहे थे कि दोनों शादी कब कर रहे हैं.

बता दें कि पिछले दिनों अंशुला अपने वेट लॉस को लेकर भी काफी चर्चा में आई हुई थीं. अंशुला, अर्जुन कपूर की बहन हैं. बात करें रोहन की तो रिपोर्ट्स की मानें तो रोहन ठक्कर एक स्क्रीनराइटर हैं. 

रोहन ने बॉलीवुड फिल्मों में तो काम नहीं किया है, लेकिन वो कुछ भाषाओं में स्क्रीनराइटर के तौर पर प्रोजेक्ट्स कर चुके हैं.