15 NOV
Credit: Instagram
बोनी कपूर की बड़ी बेटी अंशुला ने पेरेंट्स के तलाक पर बात की है. बताया कैसे इसका उनके बचपन पर असर पड़ा था.
एक इंटरव्यू में अंशुला ने कहा कि पेरेंट्स (बोनी-मोना कपूर) के अलग होने के बाद हमारी फैमिली गॉसिप की वजह बन गई थी.
वो कहती हैं- 90 के दशक में कोई नहीं जानता था अगर किसी के पेरेंट्स अलग हो जाते हैं तो क्या कहा जाना चाहिए.
लोग आपके फैमिली वैल्यू और परवरिश पर बात करने लगते थे. मैं अपने खुद के आइसोलेशन में चली गई थी. समझने की कोशिश कर रही थी लाइफ में हुई ये नई चीज क्या है.
अंशुला ने बताया कि उनकी मां ने कभी बेटे अर्जुन और उनमें फर्क नहीं समझा. दोनों बच्चों की पेरेंटिंग को बैलेंस्ड रखा.
अंशुला और अर्जुन कपूर अपनी मां मोना कपूर के काफी करीब थे. भले ही वो अब दुनिया में नहीं, लेकिन मां को याद कर दोनों अक्सर इमोशनल हो जाते हैं.
बोनी कपूर की पहली शादी मोना से हुई थी. लेकिन श्रीदेवी के प्यार में पड़ने के बाद फिल्ममेकर ने पत्नी को तलाक दे दिया था.
1996 में बोनी ने श्रीदेवी संग शादी की. दोनों की दो बेटियां जाह्नवी और खुशी कपूर हैं. पहली शादी से बोनी के दो बच्चे, अर्जुन-अंशुला हैं.