30 DEC
Credit: Instagram
कपूर खानदान की बेटी और अर्जुन कपूर की बहन अंशुला कपूर ने 29 दिसंबर को अपना बर्थडे सेलिब्रेट किया. अंशुला 34 साल की हो गई हैं.
अंशुला के बर्थडे पर उनके भाई और एक्टर अर्जुन कपूर ने एक इमोशमल पोस्ट शेयर करके बहन को विश किया.
अर्जुन ने बचपन की एक थ्रोबेक फोटो शेयर की. तस्वीर में अर्जुन, अंशुला के साथ उनकी मां भी दिखाई दे रही हैं.
थोब्रैक फोटो के साथ अर्जुन ने कैप्शन में लिखा- उस इंसान को हैप्पी बर्थडे, जो स्ट्रॉबेरी शेक पीते समय भी मुझपर नजरे रखती है और उसकी नजरें दूसरे गिलास पर भी होती हैं. हमेशा खुश रहो और सही चीज करो. तुमसे बहुत प्यार करता हूं.
चाचू अनिल कपूर ने भी अपनी लाडली भतीजी को खास अंदाज में बर्थडे की बधाई दी. अनिल ने अंशुला की तस्वीर अपने इंस्टा हैंडल पर शेयर करके उनको ढेर सारी दुआएं दीं.
अंशुला की बहनों शनाया और खुशी कपूर ने बहन को खास अंदाज में विश किया है. शनाया ने अंशुला संग अपनी कई तस्वीरें इंस्टा स्टोरी पर शेयर की हैं.
तस्वीरों के साथ शनाया ने कैप्शन में प्यार लुटाते हुए लिखा- हैप्पी बर्थडे अंश दीदी. आपसे बहुत प्यार करते हैं. आप बेस्ट हो.
खुशी कपूर ने भी अंशुला संग एक खूबसूरत तस्वीर शेयर की और कैप्शन में लिखा-जो सबसे बेस्ट हैं उन्हें हैप्पी बर्थडे. लव यू.