2 JAN 2024
Credit: Instagram
बधाई हो! बॉलीवुड की दुनिया से एक और खुशखबरी सुनने को मिली है. म्यूजिक कम्पोजर अनु मलिक के भतीजे और सिंगर अरमान मलिक ने गर्लफ्रेंड आशना श्रॉफ संग शादी कर ली है.
शादी की फोटोज सामने आई हैं, जहां कपल दूल्हा-दुल्हन बने बेहद लवी डवी अंदाज में पोज करता दिखाई दिया.
अरमान और नई दुल्हन आशना मैचिंग ब्राइडल आउटफिट्स में सजे थे. दोनों की जोड़ी बेहद ही खूबसूरत लगी.
अरमान जहां पीच कलर की शेरवानी पहने दूल्हा बने तो वहीं, आशना ने टैंगी ऑरेंज कलर का ब्राइडल लहंगा कैरी किया था.
शादी की तस्वीरों में कपल एकदम ड्रीमी लगा, दोनों एक दूसरे को हग कर इमोशनल भी होते दिखाई दिए.
फोटोज पोस्ट कर अरमान ने लिखा- तू ही मेरा घर. कपल को सेलेब दोस्तों से लेकर फैंस ने खूब बधाई दी.
अरमान और आशना ने अपनी शादी की तारीख का ऐलान न करते हुए सिर्फ इतना कहा था कि वो 2024 में शादी करेंगे. उन्होंने इंटीमेट वेडिंग में सात फेरे लिए.
अरमान आशना को 2019 से डेट कर रहे थे. दोनों ने 2023 में सगाई की थी. घुटनों पर बैठकर सिंगर ने गर्लफ्रेंड को प्रपोज किया था.
आशना एक जानी मानी फैशन इंफ्लूएंसर और ब्लॉगर हैं तो वहीं अरमान मैं हू हीरो तेरा, बोल दो न जरा, मैं रहूं या ना रहूं जैसे हिट गाने गा चुके हैं.