9 साल तक नहीं मिला काम, दांव पर लगा करियर, करोड़पति सिंगर ने सुनाई आपबीती

21 Nov 2024

Credit: Anu Malik

सिंगर अनु मलिक का गाना 'गरम चाय की प्याली हो' आज भी उनके चाहने वालों की जुबान पर चढ़ा नजर आता है. हाल ही में एक पॉडकास्ट में अनु मलिक ने अपने करियर स्ट्रगल्स पर बात की. 

अनु मलिक ने कही ये बात

अनु ने बताया कि वो भी अपनी जिंदगी में कभी-कभी निगेटिव महसूस करते हैं. और ये ह्यूमन नेचर होता है. एक समय अनु मलिक की जिंदगी में ऐसा आया था, जब उन्होंने करियर में काफी लो फेज देखा. 

अनु ने कहा- ग्राफ ऊपर गया, अगले दिन नीचे. और आपको लगता है कि आखिर मेरे साथ ये क्या हो रहा है. एक समय था जब मेरे पास 100 फिल्में थीं.

"फिर 50 थीं और एक दिन ऐसा आया, जब मैं सिर्फ एक फिल्म के गानों पर काम कर रहा था. मेरे पिता का निधन 2006-2007 में हुआ था. उसके बाद साल 2015 तक मैं खाली बैठा रहा."

"मेरा करियर ग्राफ एकदम डाउन था. मेरे पास काम नहीं था और न ही आ रहा था. फिर 'दम लगा के हइशा' फिल्म आई. इस फिल्म के 'ये मोह मोह के धागे' ने 3 नेशनल अवॉर्ड अपने नाम किए."

"उस समय मुझे खुशी हुई थी अपने लिए. लगा था कि मैं भी कमबैक कर सकता हूं. हां, जब 9 साल मेरे पास काम नहीं था तो मेरा कॉन्फिडेंस लूज हुआ था."

"मुझे उस दौरान लगने लगा था कि समय मेरे हाथ से जा रहा है. कब फिर से मेरा समय आएगा. पर मैंने कभी अपनी क्रिएटिविटी में कॉन्फिडेंस लूज नहीं किया."

"मैं घर पर कुछ न कुछ बनाता रहता था. अकेले बैठकर. उस दौरान मेरी वाइफ ने काफी सपोर्ट किया. वो कहती थीं कि जो ट्यून्स तुम बना रहे हो मुझे अच्छी लगीं. वहां से मुझे कॉन्फिडेंस मिलता था."