7 Sep 2024
Credit: Anup Soni
देश में किस कदर क्राइम बढ़ रहा है, ये तो आपने शो 'क्राइम पेट्रोल' में देखा ही होगा. शो को एक्टर अनूप सोनी होस्ट करते नजर आते थे.
अनूप उस दौरान इस शो का चेहरा बन चुके थे. जिस तरीके से वो वारदात के बारे में बताते थे, दर्शकों को काफी पसंद आता था.
लेकिन अनूप के लिए ये शो 'श्राप' बन गया था. एक्टर ने एक इंटरव्यू में रिवील किया था कि वो जब ये शो कर रहे थे तो उनके पास 5-6 सालों तक काम के लिए कोई कॉल नहीं आई.
अनूप ने कहा- मैं जब वेब सीरीज देखता था तो सोचता था कि इंडस्ट्री में कितना अच्छा काम हो रहा है और मैं क्या कर रहा हूं.
"मैं एक्टर हूं, मुझे एक्टिंग करनी है, लेकिन मुझे किसी डायरेक्टर की कॉल नहीं आती थी. कोई मुझे काम नहीं देता था."
"शायद लोगों के दिमाग में ये बैठ गया था कि ये तो बहुत बिजी होगा. लेकिन मैं महीने के 6-7 दिनों से ज्यादा उस शो के लिए शूट नहीं करता था."
"तो मुझे काफी वक्त लगा लोगों को ये बताने के लिए कि मैं उपलब्ध हूं. मेरे लिए सोचिए. मैं और काम कर सकता हूं. मुझे अच्छे रोल्स ऑफर करिए."