70 साल के 'जवान' एक्टर का बर्थडे, जिसने 28 की उम्र में निभाया 65 साल के बुर्जुग का रोल

07 March 2025

Credit: Instagram

बॉलीवुड एक्टर अनुपम खेर फिल्म इंडस्ट्री में करीब 40 साल से भी ज्यादा समय से मौजूद हैं. इस दौरान उन्होंने करीब 500 से भी ज्यादा फिल्मों में काम किया है.

वर्सटाइल एक्टर अनुपम खेर

Credit: Netflix India/Instagram

उन्होंने कई अनगिनत रोल्स प्ले किए हैं और सभी में उनका काम लाजवाब रहा है. वो इंडस्ट्री के सबसे फिट एक्टर्स की लिस्ट में भी शुमार हैं. 

हाल ही में एक्टर अपने 70वें जन्मदिन के मौके पर हरिद्वार पहुंचे जहां उन्होंने अपने पूरे परिवार के साथ मां गंगा का आशीर्वाद लिया. वो इस दौरान अपनी मां के साथ गंगा के तट पर पूजा करते नजर आए थे. 

इसके बाद 7 मार्च 2025 को उन्होंने अपना 70वां जन्मदिन बहुत खास तरीके से मनाया. उन्होंने इस दिन अपने फिल्मी करियर को याद किया और एक खास मैसेज भी दिया. 

अनुपम खेर ने एक वीडियो शेयर किया जिसमें वो लोगों को समझाते नजर आए कि 'उम्र सिर्फ एक आंकड़ा' है. जिसका उन्होंने अपने किरदारों के जरिए प्रूफ भी दिया.

एक्टर ने सबसे पहली अपनी डेब्यू मूवी 'सारांश' का फोटो शेयर किया जब वो सिर्फ 28 साल के थे. उस फिल्म में उन्होंने अपनी से बड़ी उम्र के आदमी का किरदार निभाया था. 

इसके बाद, उन्होंने अपनी कम उम्र के हिसाब से 60 साल से ऊपर के आदमी के किरदार निभाए, जिसकी झलक उन्होंने वीडियो में लगातार आगे दिखाई. करीब 65 साल की उम्र तक अनुपम खेर ने 60 साल से ऊपर के किरदार निभाए हैं.

अनुपम खेर ने अपने वीडियो के कैप्शन में भी लिखा, 'आज मेरा जन्मदिन है. 70वां. जिस शख्स ने फिल्मों में 28 साल की उम्र में 65 साल के बुजुर्ग की भूमिका निभाई हो, और फिर ज्यादातर अपनी उम्र से बड़े किरदारो के रोल किए हों.'

'उसकी जवानी तो अब शुरू हुई है! कैसे उम्र महज एक आंकड़ा है मैं इसका जीता-जाता उदाहरण हूं. कृप्या आप सब मुझे मुझे अपनी दुआएं और आशीर्वाद भेजें. हरिद्वार आया माँ, दोस्तों और परिवार के लोगों के साथ.'

बात करें अनुपम खेर के प्रोजेक्ट्स की, तो वो विक्रम भट्ट की आने वाली फिल्म 'तुमको मेरी कसम' में नजर आने वाले हैं. फिर वो तेलुगु सुपरस्टार प्रभास की अनटाइटल्ड फिल्म में भी काम करेंगे.