अनुपम खेर बॉलीवुड के वो एक्टर हैं, जिन्हें परिचय की कोई जरूरत नहीं है. वो अपनी प्रोफेशनल लाइफ के साथ-साथ पर्सनल लाइफ को लेकर भी चर्चा में रहते हैं.
किस हाल में हैं अनुपम खेर की पहली पत्नी
बात जब एक्टर की निजी जिंदगी की चल रही है, तो बहुत कम लोग होंगे जिन्हें उनकी पहली पत्नी के बारे में जानकारी होगी. एक्टर की पहली शादी मधुमालती कपूर से हुई थी.
अनुपम खेर और मधुमालती एक ही कॉलेज में थे. बाद में फैमिली के जरिए दोनों एक-दूसरे से मिले और 1979 में दोनों की शादी हो गई.
कहा जाता है कि अनुपम खेर अपनी पहली शादी से ज्यादा खुश नहीं थे. इसलिए शादी के बाद उनकी मैरिज लाइफ में दिक्कतें आने लगीं. एक साल के अंदर ही कपल का तलाक हो गया.
अनुपम से अलग होने के बाद मधुमालती कपूर ने डायरेक्टर और राइटर रंजीत कपूर से शादी की थी. पर एक्ट्रेस की दूसरी शादी भी नहीं चली और कपल ने अलग होने का फैसला किया.
मधुमालती के बाद अनुपम खेर की जिंदगी में किरण खेर आईं और दोनों को प्यार हो गया. इसके बाद दोनों ने शादी करके अपनी नई जिंदगी शुरू की.
किरण खेर की पहली शादी गौतम बेरी से हुई थी, जिनसे उन्हें एक बेटा हुआ. किरण खेर के बेटे का नाम सिकंदर खेर है, जो एक बेहतरीन एक्टर के तौर पर जाने जाते हैं.
मधुमालती और अनुपम खेर अपनी-अपनी लाइफ में खुश हैं. मधुमालती को 'सोनू के टीटू की स्वीटी' और 'गदर एक प्रेम कथा' जैसी फिल्मों के लिए जाना जाता है. वो सोशल मीडिया पर भी एक्टिव हैं.
वहीं दूसरी ओर अनुपम खेर लगातार अपनी बेहतरीन फिल्मों को लेकर चर्चा में बने हुए हैं. 'द कश्मीर फाइल्स' के बाद फैंस को उनकी अगली फिल्म 'इमरजेंसी' का इंतजार है.