69 की उम्र में सुपरफिट है एक्टर, तीन महीने में घटाया 7 किलो वजन, फ्लॉन्ट की मसल्स

4 दिसंबर 2024

फोटो सोर्स: इंस्टाग्राम

बॉलीवुड के सीनियर एक्टर अनुपम खेर 69 साल की उम्र में भी बेहद फिट हैं. खुद को फिट रखने के लिए अनुपम खूब मेहनत भी कर रहे हैं. अब उन्होंने अपनी एक वीडियो शेयर की है.

अनुपम की ट्रांसफॉर्मेशन

अनुपम खेर ने अपनी एक नई वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर कर अपनी नई ट्रांसफॉर्मेशन की झलक दी है. एक्टर ने अपनी फिट और मस्कुलर बॉडी को फ्लॉन्ट करते हुए एक मैसेज भी शेयर किया है.

एक्टर ने बताया कि उनके अपने एक नए रोल के लिए 7 किलो वजह घटाना था. ऐसे में उन्होंने मेहनत की और तीन महीने के वक्त में उन्होंने अपने टारगेट वेट को अचीव कर लिया.

अनुपम खेर का वजन अब 76 किलो के आसपास हो गया है. उनके शरीर में 26% बॉडी फैट है. एक्टर ने कहा कि वो खाने के शौकीन हैं. ऐसे में उन्होंने नहीं सोचा था कि वो वेट लॉस कर पाएंगे. लेकिन आखिरकार उन्होंने ये कर ही लिया.

एक्टर ने अपनी पुरानी और नई फोटोज को भी शेयर किया है. सितंबर में अनुपम खेर ने अपने पर्सनल ट्रेनर एंथनी जाधव के साथ फोटो भी शेयर की थी.

अनुपम ने कहा था कि उन्होंने पहली बार ट्रेनर को रखा है. लगता है कि एंथनी के साथ की गई मेहनत रंग लाई है. अब अनुपम खेर सुपरफिट हो गए हैं. उनके ट्रांसफॉर्मेशन की तारीफ भी हो रही है.

प्रोजेक्ट्स की बात करें तो अनुपम खेर को फिल्म विजय 69' में देखा गया था. अगले साल उनकी फिल्म 'इमरजेंसी' भी रिलीज होनी है, जिसमें कंगना रनौत, भारत की पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी का रोल निभाती दिखेंगी.