12 Mar 2025
Credit: intagram
बॉलीवुड सुपरस्टार अनुपम खेर सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहते हैं. वो अक्सर सोशल मीडिया पर अपनी मां को लेकर इमोशनल पोस्ट शेयर करते रहते हैं.
एक्टर ने आज भी सोशल मीडिय पर मां को लेकर एक इमोशनल वीडियो पोस्ट किया है, जिसमें वो और उनके भाई राजू खेर मां की गोद में सिर रखे हुए हैं.
अनुपम खेर ने कैप्शन में लिखा है, 'मां रोज सुबह 8 बजे फोन करके पूछती हैं, 'कैसा है तू? और अगर मैं केवल, 'ठीक हूं!' बोलता हूं तो गुस्सा होकर बोलती हैं, 'ठीक है क्या होता है?'
वही बोलना जो रोज बोलता है! 'रोज क्या बोलता हूं मां?' 'फर्स्ट क्लास!' और जैसे ही मैं फर्स्ट क्लास बोल देता हूं, तो वो तुरंत फोन रख देती हैं.
सब मांएं ऐसी ही होती हैं. उनके दिन की शुरुआत और अंत बच्चों के ख्यालों से होती है. इसीलिए तो मैं हमेशा कहता हूं. सभी माताओं की जय.
एक्टर के इस पोस्ट को देखने के बाद लोग काफी इमोशनल हो रहे हैं. कई यूजर्स इस वीडियो को शेयर कर रहे हैं.
अनुपम खेर बहुत जल्द 'तुमको मेरी कसम' में नजर आने वाले हैं. इस फिल्म में ईशा देओल, अदा शर्मा, इश्वाक सिंह जैसे कलाकार लीड रोल में हैं.