महाकुंभ गए अनुपम खेर हुए इमोशनल, किया गंगा स्नान, बोले- सनातन धर्म की जय

23 Jan

Credit: Anupam Kher

बॉलीवुड एक्टर अनुपम खेर काफी धार्मिक हैं. आजकल फिल्म 'इमरजेंसी' को लेकर चर्चा में आए हुए हैं. अनुपम, प्रयागराज पहुंचे हैं. 

अनुपम खेर गए महाकुंभ

महाकुंभ का हिस्सा बनकर अनुपम खुद को भाग्यशाली मान रहे हैं. सोशल मीडिया पर अनुपम खेर काफी एक्टिव रहते हैं. 

एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें वो गंगा स्नान करते नजर आ रहे हैं. आसपास मौजूद भीड़ उनका वीडियो बनाती दिख रही है. 

अनुपम ने वीडियो शेयर करते हुए लिखा है- महाकुंभ में गंगा स्नान करके जीवन सफल हुआ!! पहली बार उस स्थान पर पहुंच के मंत्र उच्चारण किया.

"यहां मां गंगा, जमुना जी और सरस्वती जी का संगम होता है! प्रार्थना करते-करते अश्रु स्वयं ही आंखों से बहने लगे."

"संयोग देखिए! ऐसा ही ठीक एक साल पहले आज ही के दिन अयोध्या में प्राण प्रतिष्ठा के दिन हुआ था! सनातन धर्म की जय."

बता दें कि अनुपम खेर अपने फैन्स के साथ जुड़े रहना पसंद करते हैं. कई बार उन्हें अपने मन की बात सोशल मीडिया पर कहते देखा गया है.