जब घर तक बेचने की आई नौबत, कार हुई चोरी, अनुपम बोले- भगवान नाराज थे...

22 अक्टूबर 2024

फोटो सोर्स: इंस्टाग्राम

अनुपम खेर बॉलीवुड के दिग्गज एक्टर्स में से एक हैं. उन्होंने कई बार इंडस्ट्री में बड़ा सितारा बनने से पहले झेले स्ट्रगल पर बात की है. अब एक बार फिर अनुपम ने अपने बुरे दिनों को याद किया.

अनुपम ने सुनाया किस्सा

एक पॉडकास्ट में बातचीत के दौरान अनुपम खेर ने बताया कि उनकी जिंदगी में एक वक्त ऐसा आया था जब वो कंगाली की कगार पर पहुंच गए थे. वो अपना घर बेचने की सोच रहे थे और तभी उनकी गाड़ी भी चोरी हो गई थी.

एक्टर ने कहा, 'टीवी टाइकून बनने के चक्कर में 2003-2004 के दौरान मैं लगभग कंगाल हो गया था. उस वक्त मैं अच्छी फिल्मों में काम कर रहा था लेकिन मेरा घर और ऑफिस दोनों बिकने की कगार पर थे.'

'एक दिन मुझे याद आया कि कैसे एक स्ट्रगलिंग एक्टर के तौर पर मैं महालक्ष्मी मंदिर जाता था और सफलता की कामना करता था. लेकिन एक्टर बनने के बाद मैंने वहां जाना बंद कर दिया.'

मुझे लगता था भगवान मुझसे नाराज हैं और इसलिए मेरे बुरे दिन आए हैं.' आगे अनुपम खेर ने बताया कि कैसे उनकी नजरों के सामने उनकी गाड़ी चोरी हो गई थी.

उन्होंने कहा, 'मैं ड्राइविंग खास एन्जॉय नहीं करता हूं लेकिन उस दिन मैं खुद गाड़ी चलकर मंदिर गया था. मैंने गाड़ी का इंजन चलता छोड़ दिया था और बाहर निकलकर प्रार्थना करने लगा.'

'जैसे ही मैं झुका, मैंने देखा एक चोर मेरी गाड़ी ले जा रहा है. मैंने तुरंत ऑटोरिक्शा पकड़ा और उसे कहा कि गाड़ी का पीछा करे. लेकिन हम उसे पकड़ नहीं पाए.'

'तो मैंने ऑटोरिक्शा वाले को कहा कि मुझे पुलिस स्टेशन ले जाए. जब मैंने पुलिस को बताया कि मेरी कार कैसे चोरी हुई वो अपनी हंसी ही नहीं रोक पा रहे थे.'

'वो हंसते-हंसते गिर रहे थे. उनका कहना था कि वो मान ही नहीं सकते कि ऐसा कुछ असल जिंदगी में हो सकता है. वो बिल्कुल फिल्म से निकला हुआ सीन लग रहा था.' 

प्रोजेक्ट्स की बात करें तो अनुपम खेर ने 'राम लखन', 'सारांश', 'तेजाब', 'अ वेनस्डे' समेत कई फिल्मों में काम किया है. जल्द एक्टर को कंगना रनौत की फिल्म 'इमरजेंसी' में देखा जाएगा.