5 नवंबर 2024
फोटो सोर्स: इंस्टाग्राम
अनुपम खेर बॉलीवुड के सीनियर एक्टर हैं. 1984 में फिल्म 'सारांश' से डेब्यू करने के बाद उन्होंने अभी तक 500 फिल्मों में काम कर लिया है.
अनुपम ने अपने नए इंटरव्यू में करियर के स्ट्रगल और आर्थिक तंगी के बारे में बात की है. एक्टर ने ये भी बताया कि 69 की उम्र में वो रिटायर होने के लिए तैयार नहीं हैं बल्कि और मेहनत कर रहे हैं.
इंडियन एक्सप्रेस संग बातचीत में अनुपम खेर ने बताया कि तब उन्होंने अपने करियर की शुरुआत की थी तब रिजेक्शन सहना कैसा होता था. एक्टर ने कहा कि रिजेक्शन से आप परेशान और दुखी होते हैं.
उन्होंने कहा, 'मैं रिजेक्ट होने की वजह से बहुत दर्द से गुजरा हूं. 1983 में एक बार मेरे पास घर का किराया देने के लिए कोई पैसे नहीं थी. तीन महीने का किराया मुझे देना था.'
'मैं, मेरा भाई, मेरी मां और मेरे दो दोस्त तक एक कमरे के मकान में रहते थे. मेरे मकान मालिक ने हमारा सामान बाहर कर दिया था. मुझे उन्हें शाम तक 2100 रुपये देने थे.'
'तो मैं एक प्रोड्यूसर के पास गया, जो एक होटल में रह रहे थे. उनके पास पैसों की एक पुड़िया थी. उन्होंने कहा कि मैं तुम्हें एक स्टोरी सुनाऊंगा और ये पुड़िया तुम्हारा साइनिंग अमाउंट होगा.'
'मैं पढ़ा-लिखा एक्टर हूं लेकिन वो कहानी एकदम वाहियात थी. जैसे अगर बारिश के बारे में लाइन है तो वो चाहते थे कि मैं नाटक करूं कि हवा चल रही है, मैं उड़ रहा हूं और बारिश हो रही है.'
'वो पैसों की उस पुड़िया को मेरे पास लाते और जब मैं उसे पकड़ने की कोशिश करता तो उसे पीछे खींच लेते. ऐसे जलील किया गया. मुझे याद है मैं बीच पर अखबार बिछाकर सोया था.'
'क्योंकि मेरे पास रहने के लिए कोई जगह नहीं थी. लेकिन मुश्किल दिन और जलालत, सालों बाद अच्छी कहानी बनते हैं. मैं हमेशा खुद से कहता था कि ये बस कुछ वक्त की बात है, हौसला रख.'
प्रोजेक्ट्स की बात करें तो जल्द अनुपम खेर को फिल्म 'विजय 69' में देखा जाएगा. इसमें उनके साथ चंकी पांडे ने भी काम किया है. ये फिल्म 8 नवंबर को नेटफ्लिक्स पर रिलीज होगी.