23 अक्टूबर 2024
फोटो सोर्स: इंस्टाग्राम
किरण खेर और अनुपम खेर पिछले 4 दशकों से साथ हैं. दोनों शादी से पहले भी एक दूसरे के दोस्त हुआ करते थे. अब एक्टर ने प्यार में पड़ने को लेकर बात की है.
अनुपम खेर ने एक इंटरव्यू में बताया कि कैसे वो और किरण सालों से एक दूसरे को जानते थे. स्ट्रगल के दिनों में किरण ने उनकी मदद की थी. बाद में दोनों को प्यार हो गया.
अनुपम खेर ने कहा, 'मेरी शादी नहीं हुई थी. किरण की हो गई थी. और हम पिछले 12 सालों से बेस्ट फ्रेंड्स थे. वो कॉलेज में मेरी सीनियर थीं.'
'वो स्टार थीं. अपनी क्लास में फर्स्ट, बेस्ट एक्ट्रेस और इंडिया लेवल की बैडमिंटन प्लेयर वो थीं. मैं मुंबई आया, वो गौतम बेरी के साथ शादी के बाद मुंबई आईं.'
'स्ट्रगलर्स के रूप में मैं और सतीश कौशिक अक्सर किरण और गौतम के घर डिनर पर जाते थे. वो हमें टैक्सी के 50 रुपये देती थीं. लेकिन हम वो पैसे बचाकर बस पकड़ लेते थे.'
अनुपम ने कहा कि उनकी दोस्ती ही प्यार में बदल गई थी. उन्होंने कहा, 'जब वो अपनी शादी में मुश्किल वक्त से गुजर रही थीं तब मैं ब्रेकअप से गुजर रहा था.'
'मैं जिस लड़की के साथ था उसने मुझसे ब्रेकअप कर लिया था. किरण और मुझे प्यार हुआ और हमने शादी कर ली.' आगे एक्टर ने बताया कि उन्हें पत्नी की क्या बात पसंद है.
अनुपम खेर ने कहा, 'वो बहुत ईमानदार इंसान हैं- बिंदास, खूबसूरत और परवाह करने वाली, स्ट्रॉन्ग कैरेक्टर वाली. हम अच्छे दोस्त थे, वो दोस्ती प्यार में बदली और फिर हमने शादी की.'
अनुपम खेर और किरण खेर की शादी 1985 में हुई थी. किरण के पास पहली शादी से एक बेटा था, जिसका नाम सिकंदर खेर है.