9 अक्टूबर 2024
फोटो क्रेडिट: इंस्टाग्राम
अनुपम खेर बॉलीवुड के सबसे बेहतरीन कलाकारों में से एक हैं. एक्टर ने अपने नए इंटरव्यू में एक किस्सा सुनाया है, जिससे फैंस को कभी हार न मानने की सीख मिल रही है.
अनुपम खेर ने साइरस ब्रोचा के पॉडकास्ट में बताया कि फिल्म 'हम आपके हैं कौन' की शूटिंग के पहले दिन उन्हें अपने चेहरे पर लकवा होने के बारे में पता चला था.
एक्टर ने बातचीत में कहा, 'मैं हम आपकी हैं कौन की शूटिंग कर रहा था. और मैं यश जी के पास गया. मैंने उन्हें कहा कि यश जी कल रात से मेरा चेहरा लेफ्ट में कुछ ज्यादा ही शिफ्ट हो रहा है.'
'तो मैं डॉक्टर के पास गया. सिंघल अस्पताल, बॉम्बे का अस्पताल है. उन्होंने मुझे कहा कि आपको फेशियल पैरालिसिस है. और वो हम आपके हैं कौन के 20 दिन के शेड्यूल का पहला दिन था.'
'डॉक्टर ने कहा कि दो महीने तक आप कहीं नहीं जा सकते हैं. छुट्टी लो, घर पर रहो, ये स्टेरॉयड और जिंदगी बचाने वाली दवाई लो. मैं अपनी कार में बैठा और मैं अपने दत्तू से कहा कि मुझे पानी दो.'
'मैं ध्यान दिया कि वो इतने सेंसिटिव हैं कि उन्होंने मुझे ग्लास में स्ट्रॉ डालकर दिया. क्योंकि मैं ऐसे (टेढ़े मुंह के साथ) पानी नहीं पी सकता था.'
'मुंबई अस्पताल से जुहू तक आते हुए मैंने सोचा कि अगर मैं आज घर चला गया और दो महीनों तक घर पर रहा तो मैं अपनी जिंदगी की हर परेशानी का सामना ऐसे ही करूंगा. तो मैं सूरज बड़जात्या, सलमान, माधुरी के साथ शूटिंग करने गया, वैसे ही.'
फिल्म 'हम आपके हैं कौन' से अनुपम खेर की तस्वीरों और सीन्स पर ध्यान दिया जाए तो सही में उनका चेहरा टेढ़ा नजर आ रहा है. एक्टर ने मुश्किल के बाद भी हार नहीं मानी थी.