500 के नोट पर छपी अनुपम खेर की तस्वीर, यूजर्स बोले- बाल उगाओ वरना होगा कन्फ्यूजन

30 SEPT

Credit: Social Media

टेक्नोलॉजी की दुनिया में अब कुछ भी संभव है. आए दिन सेलेब्स के फेक वीडियो और फोटोज इंटरनेट पर छाए रहते हैं. लेकिन अब नकली नोटों पर बॉलीवुड एक्टर अनुपम खेर की तस्वीर देख लोग हैरान रह गए.

नोटों पर अनुपम खेर की तस्वीर

जी हां, अनुपम खेर ने एक पोस्ट शेयर करके बताया है कि 500 के नकली नोटों पर गांधी जी की तस्वीर की जगह उनकी तस्वीर छाप दी गई है.

बता दें कि नकली नोटों पर ‘Reserve Bank of India’ की जगह ‘Resole Bank of India’ लिखा है. अनुपम खेर की तस्वीर वाले नकली नोटों के फोटोज-वीडियोज सोशल मीडिया पर वायरल हैं. एक्टर ने भी इसपर रिएक्ट किया है. 

अनुपम खेर ने अपनी तस्वीर वाले नकली नोटों का वीडियो अपने सोशल मीडिया हैंडल पर शेयर किया है. वीडियो शेयर करते हुए एक्टर ने हैरानी भी जताई है. 

एक्टर ने पोस्ट के कैप्शन में लिखा- लो जी कर लो बात...पांच सौ के नोट पर गांधी जी की फोटो की जगह मेरी फोटो???? कुछ भी हो सकता है.

500 के नोटों पर अनुपम खेर की तस्वीर देख लोग भी हैरान हो रहे हैं. फैंस एक्टर की पोस्ट पर रिएक्ट कर रहे हैं. वहीं, कुछ यूजर्स एक्टर से मजे भी ले रहे हैं. 

एक यूजर ने मजाकिया अंदाज में अनुपम खेर के पोस्ट पर लिखा- सर आप जल्दी से सिर पर बाल उगाओ वरना कन्फ्यूजन बढ़ता जाएगा.

दूसरे ने लिखा- हंसू या रोऊं समझ नहीं आ रहा है. अन्य यूजर ने लिखा- सर बस 19-20 का फर्क है. एक और यूजर ने लिखा- सर आप तो छा गए. 

अनुपम खेर के वर्क फ्रंट की बात करें तो एक्टर जल्द ही कंगना रनौत की फिल्म 'इमरजेंसी' में नजर आने वाले हैं. इसके अलावा उनकी फिल्म 'द सिग्नेचर' और 'विजय 69' भी पाइपलाइन में हैं.