17 OCT
Credit: Instagram
एक्टर रुशद राणा की पहली शादी टॉक्सिक रही थी. उस रिश्ते की कड़वी यादों को भुलाना उनके लिए काफी मुश्किल रहा था.
सिद्धार्थ कनन संग बातचीत में रुशद ने पर्सनल लाइफ को लेकर बात की. उन्होंने बताया कि ये उनकी लव-कम-अरेंज मैरिज थी.
रुशद ने बताया पहली पत्नी उनके प्रोफेशन के बारे में जानती थी. वो उनकी शुरुआत में फैन थी. उनके काम से ओब्सेस्ड थी.
एक्टर ने कहा- वो मेरे सीरियल के कैसेट रिकॉर्ड कर मेरे एपिसोड्स रिपीट मोड में देखती थी. ऐसा था कि एक फैन ने अपने फेवरेट एक्टर से शादी की.
1 साल डेट करने के बाद उन्होंने शादी की. इस दौरान एक्स वाइफ और उनके घरवाले रुशद की एक्टिंग शेड्यूल और लाइफस्टाइल को जान चुके थे.
लेकिन जैसे ही शादी हुई बातें होने लगी कि तुम अपनी जिंदगी में क्या कर रहे हो? ये कब तक चलने वाला है? तुम नौकरी क्यों नहीं करते?
ससुर कहते थे- तुम कैसे मेरी बेटो को मुंबई जैसे शहर में सपोर्ट करोगे? वो सब जानते थे, फिर क्यों शादी के बाद मुझे प्रोफेशन चेंज करने को कहते थे?
क्यों अपनी बेटी की शादी किसी डॉक्टर से नहीं कराई, सीईओ से कराते. ससुरालवालों ने शादी के पहले मेरी इवेस्टमेंट, बैंक स्टेटमेंट्स के बारे में जांच पड़ताल की थी.
रुशद की ये शादी बस 2 साल चली, फिर उनका तलाक हो गया था. क्योंकि एक्स वाइफ अच्छे खानदान से थी तो एलिमनी में कोई पैसा नहीं मांगा.
एक्टर ने पिछले साल 'अनुपमा' शो की क्रिएटिव डायरेक्टर केतकी वालावलकर संग दूसरी शादी की थी. कपल शादीशुदा लाइफ में खुश है.