मां बनकर बढ़ा वजन, ताने सुन एक्ट्रेस को खुद से हुई नफरत? इमोशनल होकर बोली- पति ने कभी...

22 OCT

Credit: Instagram

टीवी की 'अनुपमा' यानी रुपाली गांगुली अपने करियर के पीक पर हैं. पर्सनल लाइफ में भी रुपाली काफी खुश हैं. पति-बेटे संग वो ड्रीम लाइफ जी रही हैं. 

एक्ट्रेस का छलका दर्द

लेकिन बेटे के जन्म के बाद हर महिला की तरह रुपाली गांगुली का वजन भी काफी बढ़ गया था. उन्हें पोस्टपार्टम वेट गेन का सामना करना पड़ा था. बढ़े वजन पर लोग उन्हें ताने देते थे.

Brut India संग बातचीत में रुपाली गांगुली ने बताया कि मां बनने के बाद एक महिला की बॉडी में कितने बदलाव आते हैं. 

एक्ट्रेस बोलीं- वेस्ट साइज 24-25 इंच से बढ़कर सीधा 40 इंच हो जाता है. तब लोग कहते हैं- ओह.. तुम्हारा बहुत ज्यादा वजन बढ़ गया है. 

ये सुनकर काफी बुरा लगता है. खासकर जब आप पहले से ही पोस्टपार्टम चेंजेस से जूझ रहे होते हैं. 

रुपाली ने आगे कहा- ऐसे में आप खुद को दूसरों के सामने कम समझने लगते हो...इसलिए नहीं क्योंकि लोग ऐसा कह रहे हैं, बल्कि इसलिए क्योंकि आप ऐसा मानने लगते हैं.

रुपाली ने कहा कि ऐसी सिचुएशन में उनके पति ने हमेशा उन्हें सपोर्ट किया और कभी भी उन्हें क्रिटिसाइज नहीं किया. 

रुपाली बोलीं- उन्होंने (पति ने) कभी नहीं कहा कि मोटी हो गई हूं या बदसूरत लगने लगी हूं. मुझे नहीं लगता कि कभी उन्हें ये एहसास भी हुआ कि मेरा वजन कितना बढ़ गया था.