रुपाली गांगुली ने की बुराई, दुखा 'अनुपमा' एक्ट्रेस का दिल, छोड़ा शो? बोली- मैंने क्या बुरा किया

3 OCT

Credit: Instagram

मदालसा शर्मा टीवी के टॉप सीरियल अनुपमा में काव्या के किरदार के लिए जानी जाती हैं. अब वो शो क्विट कर चुकी हैं. 

मदालसा ने बयां की फीलिंग्स

इसकी वजह रुपाली गांगुली को बताया जाता है, हालांकि मदालसा ने बताया कि ये उनका खुद का फैसला है, लेकिन रुपाली से उनके रिश्ते कुछ खास ठीक नहीं हैं. 

मदालसा ने सिद्धार्थ कनन को दिए इंटरव्यू में बताया कि रुपाली ने उनके पीठ पीछे उनकी बुराई की है, जिससे उन्हें काफी दुख पहुंचा था. 

मदालसा बोलीं- मैंने कई बार ऐसा फील किया कि इंसान जो हमारे सामने है हमारे पीठ पीछे वैसा नहीं है. कई बार मुझे ऐसा लगा कि पॉजिटिव बातें नहीं कही गई. 

जब मुझे पता चला तो मुझे दुख पहुंचा, मुझे लगा क्यों आखिर मैंने आपके साथ क्या बुरा किया है. मेरे मन में आपके लिए कुछ नेगेटिव नहीं है. हम दोनों की जिंदगी अलग अलग है. 

तो एक दो ऐसे इंसीडेंस हुए थे, जहां मुझे दुख पहुंचा और लगा कि ऐसे तो मत करो ना मेरे साथ. मैंने कुछ गलत किया होता तो समझ भी आता.

लेकिन ऐसा कुछ हुआ नहीं मैं आ रही हूं अपना सेट पर काम कर के जा रही हूं. पर जब सुनी कुछ बातें तो लगा मैं नहीं पसंद हूं तो मेरे मुंह पर बोल दो.

अब रुपाली ने ऐसा कुछ अपमानजनक नहीं था, कि मैं कह दूं कभी बात नहीं करूंगी. लेकिन सेट पर इतने एक्टर्स होते हैं कि कई बातें हो जाती हैं.

मदालसा शर्मा मिथुन चक्रवर्ती की बहू हैं, उन्होंने मिमोह से 2018 में शादी की थी. एक्ट्रेस ने अपने करियर की शुरुआत तेलुगु फिल्म फिटिंग मास्टर से की थी.