पति ने दिया साथ-संवारी जिंदगी, इमोशनल हुईं रुपाली, बोलीं- तुम बिन क्या करती...

17 SEPT

Credit: Instagram

अनुपमा शो फेम रुपाली गांगुली वैष्णो देवी के दर पर पहुंचीं और पति अश्विन वर्मा का जन्मदिन मनाया.

रुपाली ने मनाया पति का बर्थडे

रुपाली पहाड़ों में पति को गले लगाती दिखीं. एक्ट्रेस ने परिवार के साथ माता के दर्शन किए. उनका बेटा भी साथ दिखा.

फोटोज पोस्ट कर एक्ट्रेस ने पति को बर्थडे विश किया और कैप्शन में अपनी फीलिंग्स बयां की. 

रुपाली ने बताया कि पति अश्विन ने उनका हमेशा साथ दिया है. उन्होंने एक्ट्रेस की जिंदगी को संवारने में पूरी मदद की. 

रुपाली ने लिखा- वो आदमी जो सही मायने में मेरे जीवन में सबसे आगे खड़ा रहा है. सबसे अच्छा पिता... सबसे अच्छा बेटा... सबसे सपोर्टिव पति.

मेरे पंखों को उड़ने के लिए हवा देने वाला... मेरी ताकत का जरिया... हमारे परिवार को दिशा दिखाने वाला. मैं तुम्हारे बिना क्या कर पाती. 

रुपाली ने आगे लिखा- मेरे जीवन में आने और मेरी फेयरीटेल को सच करने के लिए धन्यवाद. जन्मदिन मुबारक मेरे प्यार. 

रुपाली के इस पोस्ट पर अनुपमा प्रोड्यूसर राजन शाही, एक्ट्रेस अनीता राज ने भी कमेंट कर उनके पति को जन्मदिन की बधाई दी है.

रुपाली और अश्विन की शादी 2013 में हुई थी, वो एक बिजनेसमैन हैं. एक्ट्रेस बता चुकी हैं कि पति घर और बेटे को भी संभालते हैं, तभी वो सीरियल में काम कर पाती हैं.