20 NOV 2024
Credit: Instagram
अनुपमा फेम रुपाली गांगुली पर्सनल लाइफ पिछले दिनों कई उतार-चढ़ाव के गुजरी है. एक्ट्रेस सौतेली बेटी ने उनपर कई इल्जाम लगाए.
इस बारे में उनके को-स्टार और अनुपमा शो में उनके पहले पति का रोल निभा चुके सुधांशु पांडे एंट्री लेते दिखे, हालांकि उन्होंने कुछ कहने से इनकार किया है.
एक्टर ने इस बारे में कोई कमेंट करने से मना करते हुए कहा कि ये रुपाली का निजी मामला है. उनकी तरह हर किसी को मुश्किल दिनों से गुजरना पड़ता है.
सुधांशु ने कहा- मैं इस बारे में बात नहीं करना चाहता क्योंकि ये बहुत ही निजी मामला है. मेरा उनके निजी जीवन से कोई लेना-देना नहीं है.
किसी और के निजी जीवन के बारे में बात करना अच्छा नहीं है. मुझे लगता है कि इसकी जरूरत नहीं है.
हर कोई अपने जीवन में ऐसे दौर से गुजरता है और मुझे लगता है कि हम सभी खुद ही उनसे निपटते हैं. बाकी सब भगवान पर छोड़ दिया गया है.
बता दें, रुपाली पर सौतेली बेटी ईशा वर्मा ने आरोप लगाते हुए कहा था कि एक्ट्रेस का उनके पिता अश्विन वर्मा से एक्स्ट्रा-मैरिटल अफेयर था. इस वजह उनकी मां से पिता ने तलाक लिया.
साथ ही रुपाली ईशा को अपने पिता से बात भी नहीं करने देती हैं. ईशा ने पहले रुपाली-अश्विन के बेटे तक को नाजायज बताया था. हालांकि बाद में माफी मांगी थी.
इस पूरे मामले पर संज्ञान लेते हुए रुपाली ने ईशा पर 50 करोड़ रुपये का मानहानि का दावा ठोक दिया था. एक्ट्रेस ने अभी तक कोई बयान नहीं दिया है.