'अनुपमा' के Ex-पति का छलका दर्द, बताया बचपन में हुई थी छेड़छाड़, कास्टिंग काउच से भी हुआ सामना

24 MAY 2024

Credit: Credit Name

टीवी के पॉपुलर शो 'अनुपमा' में अनुपमा के एक्स-हसबैंड वनराज शाह की भूमिका निभाने वाले सुधांशु पांडे ने गंभीर खुलासा किया है.  

मॉलेस्टेशन का शिकार सुधांशू 

एक्टर ने सिद्धार्थ कनन को दिए इंटरव्यू में बताया कि वो बचपन में मोलेस्टेशन का शिकार हो चुके हैं. 

साथ ही बताया है कि कैसे वह कास्टिंग काउच का भी शिकार हो चुके हैं. हालांकि दोनों ही घटनाओं से उन्होंने खुद को मुश्किल से बाहर निकाला था.

सुधांशु ने कहा कि वह 'कुछ पाने के लिए कुछ खोना पड़ता है' जैसी कहावत पर जरा भी भरोसा नहीं करते हैं. 

उन्होंने कहा कि इस इंडस्ट्री में एक्टर्स से अक्सर अलग-अलग परिस्थियों में समझौता और एडजस्ट करने की उम्मीद की जाती है.

उन्होंने इस दौरान उस घटना को भी याद किया, जब उनका बचपन में एक डॉक्टर ने मोलेस्ट किया था. उनसे छेड़छाड़ की थी. इसका उनके मन पर बुरा असर पड़ा था. 

एक्टर उस समय 12 साल के थे. एक पारिवारिक शादी में उनकी डॉक्टर से मुलाकात हुई थी, वो उन्हें कमरे में ले गया और छूने की कोशिश की. 

लेकिन वहां पहुंचते ही सुधांशु को उसके गलत इरादों का एहसास हो गया था. उन्होंने फौरन उस डॉक्टर को धक्का दिया और मां को जाकर सब बताया.

सुधांशु को इंडस्ट्री में आने के बाद कास्टिंग काउच का भी सामना कपना पड़ा था. उनसे कॉम्प्रोमाइज करने के लिए कहा गया तो उन्होंने सीधे कह दिया कि वह उस तरह के इंसान नहीं हैं.