1 SEPT
Credit: Instagram
रुपाली गांगुली फेम अनुपमा शो टीवी वर्ल्ड का फेमस शो है. इस शो से जुड़ना जहां एक्टर्स के लिए प्राउड की बात है, वहीं इसे छोड़ना उतना ही गमगीन.
वनराज का कैरेक्टर प्ले करने वाले सुधांशु पांडे ने जबसे इस सीरियल को क्विट किया है तबसे लोग हैरान हैं और उनसे वजह पूछ रहे हैं.
सुधांशु पांडे ने टेली रिपोर्टर को दिए इंटरव्यू में अपने प्लान्स के बारे में बात की और बताया कि वो बिल्कुल भी शॉक्ड नहीं हैं.
अब मैं अनुपमा का हिस्सा नहीं हूं. उस शो ने हमें बहुत कुछ दिया है. चाहे वो प्रोड्यूसर-एक्टर-डायरेक्टर हो. मैं बहुत खुश हूं.
एक ऐसा शो और एक ऐसा कैरेक्टर जो कि आइकॉनिक बन गया है. मैंने 4 साल तक खून पसीना सब दे दिया, वनराज शाह को बनाने में.
अब वक्त है कि मैं कुछ और करूं, कोई और कैरेक्टर प्ले करूं और उसे आइकॉनिक बनाऊं. मेरे लिए कोई शॉकिंग नहीं था, मैंने तो डिसीजन लिया.
लेकिन हां दूसरों के लिए ये शॉकिंग तो रहा, क्योंकि लोग इमोशनली अटैच्ड थे. लेकिन मैं मानता हूं कि जब मैं कमबैक करूंगा तो लोगों को और अच्छा लगेगा.
लोगों को और भी ज्यादा अच्छा लगेगा. इससे ज्यादा खुश होंगे. दूसरा प्रोजेक्ट बता नहीं सकता, लेकिन कुछ अच्छा है जो आने वाला है.
सुधांशु इंडियन बैंड ग्रूप 'बैंड ऑफ बॉयज' का हिस्सा रह चुके हैं. उनका ये ग्रूप फिर से बना है और जल्द ही इसका पहला गाना रिलीज होने वाला है.