बढ़ी दाढ़ी-लंबे बाल... 'अनुपमा' के दूसरे पति का बिगड़ा हाल, ट्रांसफॉर्मेशन देख सब शॉक्ड 

3 JULY

Credit: Instagrm

टीवी के सबसे हिट सीरियल 'अनुपमा' में अनुपमा के दूसरे पति अनुज का हाल बेहाल है. इसे देख हर कोई शॉक्ड है. 

गौरव का बदला हुलिया

दाढ़ी बढ़ी हुई है, बाल भी लंबे और बिखरे हुए दिख रहे हैं. वहीं चेहरा भी मुरझाया हुआ दिखा, साथ ही एक शॉल ओढ़ी है.

अनुज का रोल निभा रहे गौरव खन्ना का ये हुलिया देख फैंस दंग रह गए हैं. सभी जानने को बेताब हैं कि आखिर माजरा क्या है?

रिपोर्ट्स की मानें तो, अनुपमा सीरियल में नया ट्रैक शुरू होने वाला है, जहां अनुज अनुपमा की याद में मजनूं बने दिखेंगे. 

अनुपमा में फिलहाल अमेरिका में सेट किया ट्र्रैक दिखाया जा रहा है, जहां अनुपमा-अनुज के बीच की गलतफहमी तो दूर हो गई है, लेकिन मिलन नहीं हुआ है.

वहीं बात करें यूजर्स की तो वो गौरव खन्ना का ये ट्रांसफॉर्मेंशन देख खूब मजे ले रहे हैं. वहीं सीरियल का आने वाला ट्रैक भी गेस कर रहे हैं.

एक ने लिखा- पक्का अनुपमा फिर से भाग गई अपने चौथे बॉयफ्रेंड के साथ और फिर अनुज को मजनूं बना गई याद में. 

दूसरे ने लिखा- शायद लीप आने वाला है जिसमें अनुपमा अपनी लाइफ में मूव ऑन कर लेगी और अनुज को बिजनेस में लॉस होने की वजह से बिखारी बनना पड़ा. 

हालांकि 'मान' फैंस इस बात से नाराजगी जता रहे हैं कि मेकर्स कब अनुपमा और अनुज मिलन कराएंगे. सीरियल में रुपाली गांगुली अनुपमा के रोल में हैं.