शिल्पा शिंदे ने 'अनुपमा' एक्टर संग निकाली खुन्नस! 20 मिनट जहरीली गैस में तड़पे, नहीं रुके आंसू

5 Aug 2024

Credit: Instagram

स्टंट शो खतरों के खिलाड़ी 14 में खूब कंट्रोवर्सी हो रही है. हाईप क्रिएट करने के लिए मेकर्स ने मजेदार ट्विस्ट डाले हैं. जिससे कंटेस्टेंट्स आपस में भिड़ रहे हैं.

आशीष-शिल्पा में लड़ाई

बीते एपिसोड में ऐसा ही हुआ. ना चाहकर भी कंटेस्टेंट्स के बीच मनमुटाव हो ही गया. टास्क में नंबरिंग को लेकर कई खिलाड़ियों में बहसबाजी हुई.

दरअसल, इस बार सभी कंटेस्टेंट्स को एकसाथ स्टंट करने थे. आपस में उन्हें नंबरिंग डिसाइड करनी थी. जिसके पास अंत में सबसे ज्यादा फ्लैग होंगे वो जीतेगा.

एक टास्क में रोहित शेट्टी ने सीनियर होने के नाते शिल्पा को नंबरिंग का जिम्मा सौंपा. इसी दौरान शिल्पा शिंदे और आशीष मेहरोत्रा में कहासुनी हुई.

एक्ट्रेस ने खुद और अपने दोस्तों को फेवर किया. उन्हें शुरुआती ऑडर्रिंग दी. वहीं आशीष के पास जीरो फ्लैग थे, तब भी उन्हें लास्ट रैंक पर भेजा.

उस स्टंट में सभी खिलाड़ियों को बंद कमरे में टीयर गैस का सामना करना था. आखिरी नंबर मिलने की वजह से आशीष को 20 मिनट तक आंसू गैस को झेलना पड़ा.

एक्टर की नाराजगी पर शिल्पा ने कमेंट किया- हमने कड़ी मेहनत की है करियर में, तब जाकर यहां पहुंचे हैं. इन जूनियर्स को थाली में परोसा हुआ मिल गया है.

इसका जवाब देते हुए आशीष ने कहा- थाली में परोसकर किसी को नहीं मिला, सब अपनी मेहनत से आए हैं यहां. शिल्पा की खुन्नस आशीष ने टास्क में निकाली.

वो 20 मिनट तक आंसू गैस में बैठे रहे. हिम्मत से डटे रहे. जब उनकी बारी आई वो टास्क जीते. इस जज्बे के लिए रोहित शेट्टी ने एक्टर की तारीफ भी की.

बाद में शिल्पा शिंदे ने कबूला कि उन्होंने आशीष की बातों से इरिटेट होकर उन्हें टास्क करने आखिर में भेजा. उन्होंने जानबूझकर ये सब किया था.